TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

यूपी में 2 से 3 डिग्री गिरेगा तापमान, बिहार में बारिश-कोहरे की चेतावनी, पढ़ें वेदर अपडेट

UP-Bihar Weather Update: पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फबारी हो रही है, जिसका असर दूसरे राज्यों में भी देखने को मिल रहा है। यूपी में घना कोहरा और सर्द हवाएं चल रही हैं। जानिए यूपी-बिहार में आज मौसम कैसा रहेगा।

UP-Bihar Weather Update: उत्तर प्रदेश और बिहार में शीतलहर, कोहरा और बारिश के चलते गलन का एहसास हो रहा है। दोनों राज्यों के कई जिलों में घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी एकदम जीरो दर्ज की जा रही है। आज भी यूपी के 28 जिलों में घना कोहरा देखने को मिलेगा। इसके अलावा बिहार में घने कोहरे के साथ कई जिलों में बारिश की भी संभावना जताई गई है।

यूपी में छाएगा घना कोहरा

उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से शीतलहर चल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज सुबह और शाम में घना कोहरा देखने को मिलेगा। सीतापुर, शाहजहांपुर, आगरा, कानपुर, प्रतापगढ़, फिरोजाबाद, हमीरपुर, महोबा, फतेहपुर, प्रयागराज, जौनपुर, इटावा, उन्नाव, लखनऊ, बरेली, मेरठ, सहारनपुर, अलीगढ़, रायबरेली, औरैया, झांसी, चित्रकूट, बस्ती, बहराइच, बांदा, गोरखपुर, देवरिया और गोंडा समेत कई जिलों में कोहरा छाया रहेगा। ये भी पढ़ें: यूपी में घने कोहरे का अलर्ट, बिहार में लुढ़केगा तापमान, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट इसके अलावा पश्चिमी यूपी में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी, जिससे कहीं-कहीं पर छिटपुट बारिश की भी संभावना जताई गई है। इसकी वजह से दिन का तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिर सकता है। बारिश की स्थिति 15 और 16 जनवरी को बनी रहने की संभावना है।

बिहार में 7 दिन बारिश

बिहार में सुबह के कोहरे के बाद दिन में धूप नहीं देखने को मिल रही है, जिसकी वजह से दिन का तापमान भी कम होता जा रहा है। फिलहाल रात का तापमान 10°C के आस पास दर्ज किया गया है। 16 जनवरी को सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहेगा। इसके अलावा कई जगह पर बादल भी छाए रहेंगे। मौसम विभाग ने 7 दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। पछुआ हवाओं की वजह से आज न्यूनतम तापमान 8-12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। बीते 24 घंटों में सर्वाधिक तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। जिन जिलों में आज बारिश हो सकती है उसमें पटना, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, वैशाली और पूर्णिया का नाम शामिल है। ये भी पढ़ें: भयंकर ठंड-कोहरे के बीच फिर भारी बारिश की दस्तक, इन 15 राज्यों में बरसेंगे बादल, IMD का अलर्ट


Topics:

---विज्ञापन---