Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

मुश्किल से अच्छा रिश्ता मिला, लड़की देखने जाना, छुट्टी दे दीजिए…पुलिस कर्मी का अनोखा लीव लेटर वायरल

शादी करना हर किसी का सपना होता है, चाहे वह डॉक्टर हो, आर्मी अफसर हो या पुलिस कर्मचारी, लेकिन शादी करने के लिए लड़की या लड़का देखना भी एक काम है, जिसके लिए नौकरीपेशा लोगों को छुट्टी चाहिए होती है। पुलिस की 24 घंटे की ड्यूटी, ऊपर से लोगों की जान माल की सुरक्षा, ऐसे […]

Unique Leave Letter
शादी करना हर किसी का सपना होता है, चाहे वह डॉक्टर हो, आर्मी अफसर हो या पुलिस कर्मचारी, लेकिन शादी करने के लिए लड़की या लड़का देखना भी एक काम है, जिसके लिए नौकरीपेशा लोगों को छुट्टी चाहिए होती है। पुलिस की 24 घंटे की ड्यूटी, ऊपर से लोगों की जान माल की सुरक्षा, ऐसे में उन्हें कम ही छुट्टियां मिलती हैं। दूसरी ओर, कुछ लड़कियों पुलिस वालों का वर्क शेड्यूल और हर वक्त जान का खतरा देखते हुए पुलिस वालों से शादी करने से भी बचती हैं। यह भी पढ़ें: IRCTC का New Year 2024 पर ‘धमाका’, सस्ते में लाया ये खास टूर पैकेज

लेटर में अनोखे तरीके से लिखी वजह

एक पुलिस वाले की शादी की बात चल रही थी, लेकिन उसकी जॉब के कारण कोई उससे शादी करने को तैयार नहीं थी। बड़ी मुश्किल से एक रिश्ता मिला। परिवार ने लड़की देखने की इच्छा जताई, इसके लिए पुलिस कर्मी ने अपने अधिकारियों से छुट्टी मांगी। उसने लीव लेटर लिखा, लेकिन उस लीव लेटर में उसने छुट्टी की जो वजह बताई और जिस तरीके से बताई, वह काफी चौंकाने वाली है। पुलिस कर्मी का यह लेटर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यह भी पढ़ें: सामने आया मरने के 30 मिनट के भीतर जिंदा होने का मामला, अनुभव बताए चौंकाने वाले

UP के पुलिस जवान ने लिखा लेटर

दरअसल, UP के फर्रूखाबाद निवासी सिपाही ने छुट्टी मांगने के लिए एक प्रार्थना पत्र अपने उच्च अधिकारी को लिखा। इस लीव लेटर में जो लिखा गया है, वह काफी दिलचस्प और गुदगुदाने वाला है। लेटर का विषय लिखा- शादी करने के लिए कन्या दर्शनार्थ अवकाश। पुलिसकर्मी ने लेटर में यह भी लिखा है कि पुलिस की नौकरी करते 3 साल हो गए हैं। शादी करने के लिए अभी तक अच्छा रिश्ता भी नहीं मिला है। उम्र भी अब अंतिम सीढ़ियों पर है। इससे आगे पुलिस जवान ने लेटर में क्या लिखा, इसके लिए लेटर पढ़ें...    


Topics:

---विज्ञापन---