---विज्ञापन---

UP News: यूपी एसटीएफ ने गोंडा से पकड़ा ISI का एजेंट; पाकिस्तान को भेजी थी ये खुफिया जानकारी

UP News: उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गोंडा जिले पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करने वाले मोहम्मद रईस को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि रईस आईएसआई को खुफिया जानकारी भेज रहा था, जिसके एवज में वह पैसे ले रहा था। यूपी एसटीएफ की ओर से प्रेसनोट जारी करके इसकी जानकारी दी गई है। […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jul 16, 2023 19:21
Share :
Crime News, UP STF, ISI Agent, Gonda News, UP Crime News, UP News
प्रतीकात्मक तस्वीर।

UP News: उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गोंडा जिले पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करने वाले मोहम्मद रईस को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि रईस आईएसआई को खुफिया जानकारी भेज रहा था, जिसके एवज में वह पैसे ले रहा था। यूपी एसटीएफ की ओर से प्रेसनोट जारी करके इसकी जानकारी दी गई है।

सूचनाओं के बदले पैसे दिए

यूप एटीएस की ओर से बताया गया है कि मो. रईस पुत्र मो. हुसैन, निवासी गांव दीनपुरवा, थाना तरबगंज, जिला गोंडा आईएसआई का एजेंट बन चुका है। इसके बाद आरोपी महत्वपूर्ण गोपनीय सूचनाओं को आईएसआई के हैंडलर्स को उपलब्ध करा रहा है, जिसके बदले में उसे पैसे दिए जा रहे थे।

एसटीएफ ने की पूछताछ

बताया गया है कि जानकारी पुख्ता होने पर मो. रईस को एटीएस मुख्यालय पर बुलाया गया था। उससे पूछताछ की गई। उसके पाकिस्तान की एजेंसी को भेजी गई सूचनाओं के संबंध मे जानकारी की गई तो रईस संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। इसके बाद गहनता से हुई पूछताछ में रईस ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

मुंबई में हुई थी अरमान से मुलाकात

रईस ने पूछताछ में एसटीएफ को बताया कि कुछ वर्ष पहले वह मंबई में प्राइवेट नौकरी करता था। जहां पर रईस की मुलाकात अरमान नाम के एक शख्स से हुई। अरमान ने रईस को भारत के खिलाफ जासूसी करने के लिए उकसाया। उसी दौरान रईस ने अरमान को बताया कि वो सऊदी अरब जाकर काम करना चाहता है।

दुबई में नौकरी का झांसा

इस पर अरमान ने रईस को बताया कि मैं तुम्हारा नंबर पाकिस्तान के एक व्यक्ति को दूंगा, जो तुम्हें कॉल करेगा। अगर तुम उसके यकीन पर खरे उतरे और काम के आदमी साबित हुए, तो वह तुम्हें भारत के खिलाफ काम करके बदला लेने का मौका देगा। साथ ही साथ मोटा पैसा और दुबई में नौकरी भी दिला देगा।

2022 में रईस के पास आई विदेशी कॉल

वर्ष 2022 में रईस के पास एक व्यक्ति ने विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल की और अरमान का जिक्र करते हुए बात की। उसी व्यक्ति ने ही एक बार रईस को हुसैन के बारे में बताया और कहा कि हुसैन तुमसे बात करेगा। समझाएगा कि क्या करना है? इसके बाद से रईस और हुसैन की आपस में बातें होने लगी।

सैन्य ठिकानों की तस्वीरें भेजीं

हुसैन ने यह भी बताया कि वह पाकिस्तानी जासूस है। इस काम के बदले में हुसैन ने रईस को पैसे देने का वादा किया था। हुसैन ने रईस को कुछ महत्वपूर्ण सैन्य प्रतिष्ठानों कि तस्वीरें और और उनसे संबंधित संवेदनशील सूचनाएं भेजने के लिए कहा। इस पर रईस ने अपने दोस्त सलमान और अन्य को भी ISI के एजेंट्स के कहने पर जासूसी के काम में जोड़ लिया।

रईस के खिलाफ केस दर्ज

अब इस संबंध में थाना एटीएस लखनऊ में रई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। साथ ही रईस को गिरफ्तार कर लिया गया है। यूपी एसटीएफ ने बताया है कि अरमान और सलमान की गिरफ्तारी के लिए एटीएस की टीमें मुंबई रवाना कर दी गई हैं। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

First published on: Jul 16, 2023 07:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें