UP News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बुधवार देर शाम फिर से एक हाईराइज सोसायटी की लिफ्ट में 8 लोग फंस गए। सूचना पर पहुंची बचाव टीम ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद सभी को लिफ्ट का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला।
लिफ्ट में फंसने वालों में दो बच्चे और महिलाएं भी शामिल थे। घटना के बाद सभी लोग सहम गए। इससे पहले भी कई बार नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लिफ्ट में लोगों के फंसने के मामले सामने आए हैं।
और पढ़िए – UP News: कुंवारी कन्या बनकर शादीशुदा महिला ने सरकारी डॉक्टर को लगा दिया लाखों का चूना
बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग थे लिफ्ट में सवार
जानकारी के मुताबिक मामला ग्रेटर नोएडा की गोल्फ गार्डेनिया सोसायटी का है। यहां एक ही परिवार के आठ लोग लिफ्ट में फंस गए। बताया गया है कि दो बच्चे, दो महिलाएं और दो बुजुर्गों समेत कुल आठ लोग थे। परिवार के लोगों के लिफ्ट में सवार होती ही अचानक खराबी आ गई। वह बीच में ही रुक गई। किसी तरह से लोगों ने सुरक्षा गार्डों को मामले की जानकारी दी।
बता दें कि इसी साल फरवरी में भी ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में एक शख्स लिफ्ट में फंस गया था। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-1 स्थित पंचशील हाइनिश सोसायटी में रहने वाले अखिलेश चौधरी किसी काम से हैदराबाद जा रहे थे। उन्हें दिल्ली से फ्लाइट पकड़नी थी। सोसायटी की लिफ्ट में सवार हुए तो वह खराब हो गई। करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद उन्हें निकाला गया। इस कारण उनकी फ्लाइट भी छूट गई।
लखनऊ में एलडीए अपार्टमेंट में फंसा था शख्स
इसी माह की शुरुआत में लखनऊ में एलडीए के एक अपार्ट में भी शख्स लिफ्ट में 30 मिनट तक फंसा रहा था। सोसायटी से कूड़ा उठाने वाली कंपनी का एक कर्मचारी लोगों से पैसे लेने के लिए आया था। 16वीं मंजिस से वापस जाने के लिए उसने लिफ्ट ली। 11वीं मंजिल पर आते ही लिफ्ट अचानक से रुक गई। काफी देर बाद उसके मोबाइल में नेटवर्क आया, जिसके बाद उसने सोसायटी के अधिकारियों को सूचना दी।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें