TrendingLionel MessiGoaBollywood

---विज्ञापन---

UP News: सीएम योगी ने UPPSC के 500 चयनितों को बांटे नियुक्ति पत्र, बोले- पहले 10 वर्षों तक ऐसा करो काम कि जनता हमेशा करे याद

UP News: उत्तर प्रदेश (UP News) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार ने पिछले छह वर्षों में पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ 5.5 लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरी दी है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा के माध्यम से विभिन्न विभागों के लिए नवनियुक्त अधिकारियों […]

UP News: उत्तर प्रदेश (UP News) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार ने पिछले छह वर्षों में पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ 5.5 लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरी दी है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा के माध्यम से विभिन्न विभागों के लिए नवनियुक्त अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए सीएम ने बोले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘मिशन रोजगार’ युवाओं के सपनों को पंख देने वाला है।

सरकारी कोचिंग से पढ़े 43 छात्र बने अधिकारी

समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग योजना के 43 अभ्यर्थियों का उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में चयन हुआ है। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां सरकारी सेवाओं के लिए राज्य की भर्ती प्रक्रिया चल रही है, वहीं युवाओं को निजी क्षेत्र में भी काम मिल रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ‘ई-अधियाचन पोर्टल’ का भी उद्घाटन किया।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – PM Modi Varanasi Visit Live Update: वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम शुरू, स्वास्थ्य मंत्री बोले- 2025 तक देश को टीबी मुक्त करेंगे

---विज्ञापन---

500 चयनित अभ्यर्थियों को सीएम योगी ने दी बधाई

राज्य सरकार की ओर से 500 नवनियुक्त अधिकारियों को बधाई देते हुए सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने 6 साल में एक नई छलांग लगाई हैं। छह साल पहले, ये वही युवा हैं जो अपनी पहचान के लिए जूझ रहे थे। सीएम योगी ने कहा कि ये युवा अब देश के किसी अन्य राज्य में अपने गृह राज्य के बारे में बोलने से नहीं हिचकिचाते।

पहले हर तीसरे दिन होता था दंगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह वही राज्य है, जहां विकास कार्यों में माफिया का दबदबा रहता था। उन्होंने कहा कि भर्ती और स्थानांतरण की प्रक्रिया ताश के पत्तों की तरह बदल दी गई है। यह वही राज्य है, जहां हर तीसरे दिन दंगे होते थे और निवेश नहीं आता था। निवेशक अपना कारोबार बंद करने लगे और राज्य छोड़कर चले गए।

और पढ़िए – PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री मोदी आज वाराणसी में ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ को करेंगे संबोधित

अज बदल गई है प्रदेश की तस्वीर

उन्होंने कहा कि किसी ने नहीं सोचा था कि उत्तर प्रदेश कभी सुधरेगा, लेकिन आज तस्वीर बदल गई है। सीएम योगी ने कहा कि गांव और शहर के हर हिस्से में अब परिवर्तन दिखाई दे रहा है। पलायन के लिए मजबूर युवा शक्ति अब अपने गृह राज्य में सम्मान प्राप्त कर रही है। हम सभी के सामने एक नई तस्वीर उभर रही है।

छह साल में 1.61 करोड़ युवाओं को मिला काम

योगी ने पिछले छह वर्षों में 1.61 करोड़ से ज्यादा युवाओं को रोजगार देने में सफल होने की बात कही। साथ ही बोले कि 60 लाख से ज्यादा युवा उद्यमियों को अपना स्टार्टअप, व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार की ओर से सहायता की गई है, जो अपने काम के दम पर वर्तमान में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।

भविष्य के अधिकारियों को दी ये नसीहत

उन्होंने कहा कि सरकार उम्मीद करती है, चयनित उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखेंगे कि उनके प्रयासों से जनता को फायदा हो। सीएम योगी ने कहा कि आने वाले 10 वर्ष की सरकारी सेवा से आपके काम का आधार सिद्ध होगी। यदि आप इन वर्षों में जनभावनाओं के अनुरूप आचरण करेंगे तो लोगों का आप पर विश्वास बढ़ेगा।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

(safeanimalshelter/)


Topics:

---विज्ञापन---