---विज्ञापन---

UP में माफिया सुधीर सिंह की 100 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी जब्त; टॉप 61 में है नाम

अजीत सिंह/गोरखपुर UP Government Action Against Mafia Sudhir Singh: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की तरफ से माफियाओं पर कार्रवाई लगातार जारी है। कहीं किसी के घर पर बुलडोजर चल रहा है तो कहीं किसी अपराधी की संपत्ति प्रशासन जब्त कर ले रहा है। ऐसे ही एक मामले में […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Oct 23, 2023 00:29
Share :

अजीत सिंह/गोरखपुर

UP Government Action Against Mafia Sudhir Singh: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की तरफ से माफियाओं पर कार्रवाई लगातार जारी है। कहीं किसी के घर पर बुलडोजर चल रहा है तो कहीं किसी अपराधी की संपत्ति प्रशासन जब्त कर ले रहा है। ऐसे ही एक मामले में जिले के गीडा थाना क्षेत्र के गैंगस्टर, जिले टॉप टेन और यूपी के टॉप 61 माफिया की सूची में शामिल सुधीर सिंह की 100 करोड़ पांच लाख की संपत्ति प्रशासन ने जब्त कर ली है। यह कार्रवाई कालेसर में हुई है, वहीं अभी इस माफिया के खिलाफ और भी कार्रवाई होगी। बताया जा रहा है करीब चार सौ करोड़ की संपत्ति पर प्रशासन की नजर है।

---विज्ञापन---
  • पिता की हत्या का बदला लेने के लिए आया अपराध की दुनिया में; अब हत्या, धमकी, वसूली और कब्जे जैसे 29 मामलों में है नामजद

मिली जानकारी के अनुसार पिता के हत्यारों से बदला लेने के जुनून में सुधीर सिंह देखते देखते टॉप माफिया बन गया। रंगदारी मांगना, लोगों की जमीन कब्जा कर लेना इसकी आदत बन गई। यह पिपरौली ब्लॉक का प्रमुख भी रहा और सहजनवा विधान से 2022 में बसपा के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुका है। इसके खिलाफ गोरखपुर में हत्या, हत्या की धमकी, जबरन वसूली, कब्जे जैसे कुल 29 मामले विभिन्न थानों में दर्ज है। फिलहाल गोरखपुर जेल में बंद है।

यह भी पढ़ें: पूर्व CM चंद्रबाबू ने जेल से लिखी चिट्ठी-‘आंखों के आगे चलती है पूरी जिंदगी की फिल्म’; राजनीति में मचा बवाल

---विज्ञापन---

इस संबंध में एसपी नॉर्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि मारपीट, लूट, डकैती, हत्या व हत्या का प्रयास जैसे, अपराध कर सम्पत्ति अर्जित करने वाले इस माफिया के खिलाफ, गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करके लगभग 100 करोड़ 5 लाख रुपए की सम्पत्ति को जब्त किया गया है।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव 2024 में लड़ेंगे ‘PDA’ के मुद्दे पर चुनाव, अब I.N.D.I.A. गठबंधन पर क्या होगा अगला कदम

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद द्वारा संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने एवं गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में यह कार्रवाई की गई है। अभियुक्त सुधीर सिंह अपराध के माध्यम से अर्जित धन से अपने व अपने परिजनों के नाम से अवैध संपत्ति करीब 81.5 डिसमिल जमीन को, राजस्व टीम नायब तहसीलदार सहजनवा के द्वारा क्षेत्राधिकार कैम्पियरगंज रत्नेश्वर सिंह व थानाध्यक्ष गीडा रतन कुमार पाण्डेय की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई है। इसमें माफिया सुधीर सिंह की जमीन करीब 21 डिसमिल, सुधीर सिंह की पत्नी पूनम सिंह की जमीन करीब 44.5 डिसमिल, भाई स्व0 उदयवीर सिंह की जमीन करीब 18 डिसमिल जब्त की गई है। सुधीर सिंह के खिलाफ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में कुल 29 मामले दर्ज हैं।

HISTORY

Written By

Balraj Singh

First published on: Oct 23, 2023 12:24 AM
संबंधित खबरें