---विज्ञापन---

UP Crime: हापुड़ के शख्स ने रामपुर में तैनात महिला कांस्टेबल का बनाया गंदा वीडियो, आरोपी ने बार-बार ऐसे हथकंडे अपनाए

UP Crime: यूपी के जिला रामपुर और हापुड़ में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक महिला पुलिस कांस्टेबल की दोस्ती का फायदा उठाया गया है। दरअसल, एक युवक को हापुड़ के सबली क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। हापुड़ पुलिस की मदद से पकड़े गए आरोपी को रामपुर पुलिस अपने […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Jan 21, 2023 17:14
Share :

UP Crime: यूपी के जिला रामपुर और हापुड़ में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक महिला पुलिस कांस्टेबल की दोस्ती का फायदा उठाया गया है। दरअसल, एक युवक को हापुड़ के सबली क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। हापुड़ पुलिस की मदद से पकड़े गए आरोपी को रामपुर पुलिस अपने साथ ले गई। आरोप है कि सुजीत त्यागी पुत्र ज्ञानप्रकाश त्यागी ने महिला सिपाही का किसी तरह नंबर पाकर फोन करना व उससे दोस्ती बढ़ाना शुरू कर दिया। कई बार हापुड़ से रामपुर जाकर सिपाही के कमरे के बाहर भी हंगामा किया और बार बार माफी मांगते हुए अपना रिश्ता बरकरार रखने की कवायद करता रहा और एक दिन उसने अश्लील वीडियो बना लिया।

सुजीत त्यागी पुत्र ज्ञानप्रकाश त्यागी ने महिला सिपाही का किसी तरह नंबर पाकर फोन करना व उससे दोस्ती बढ़ाना शुरू कर दिया। कई बार हापुड़ से रामपुर जाकर सिपाही के कमरे के बाहर भी हंगामा किया और बार बार माफी मांगते हुए अपना रिश्ता बरकरार रखने की कवायद करता रहा और एक दिन उसने अश्लील वीडियो बना लिया।

---विज्ञापन---

प्रेम जाल में यूं फंसाया

हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय के मुताबिक, महिला रामपुर के थाना स्वार क्षेत्र में डायल 112 में तैनात है। सिपाही ने आपबीती रामपुर के पुलिस अधीक्षक को सुनाई, जिसके बाद शिकायत दर्ज करते हुए आरोपी को पकड़ा गया। महिला सिपाही ने बताया है कि शख्स ने किसी तरह उसका नंबर पता लगा लिया और फिर फोन करने के साथ ही वाट्सएप भी करता था। इसी समय नजदीकियां बढ़ाते हुए उसने गलत वीडिया भी बनाया।

शराब पीकर कमरे तक पहुंचा

बताया गया कि आरोपी 28 दिसंबर को शराब पीकर रामपुर पहुंच गया और मिलने को कहने लगा। फिर यहां तक कि सिपाही के कमरे तक पहुंच गया। हालांकि, पीड़िता ने शराब में होने के चलते बात करने से इनकार कर दिया। लेकिन युवक ने बार बार गलती करने के बाद दोबारा न गलती करने की बात कही और अपना संबंध बनाए रखा।

---विज्ञापन---

इसके बाद भी आरोपी 2 जनवरी को भी महिला से मिलने पर कमरे पर पहुंचा और अपनी कार में भी बैठाया। वह सिपाही को रामनगर ले जाना चाहता था। हालांकि, वह बाजपुर ले गया और महिला से अभद्रता करने लगा, जहां महिला कांस्टेबल ने बताया कि वह बाजपुर में उसकी गाड़ी से उतर गई।

आखिरकार लिखवाई रिपोर्ट

महिला कांस्टेबल ने बताया कि 6 जनवरी को वह फिर स्वार आया और कमरे के बाहर पहुंचकर हंगामा किया। यहां तक आरोपी ने आत्महत्या करने व सिपाही को अपहरण कर ले जाने की भी धमकी दी। आखिर इसके बाद महिला सिपाही के कहने पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Jan 21, 2023 05:12 PM
संबंधित खबरें