TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Kannauj Encounter: एक महीने बाद शादी, गैंगस्टर से लोहा लेते हुए शहीद; जानें कौन हैं जवान सचिन राठी?

UP Constable Sachin Rathi Dies in Kannauj Encounter: यूपी के कन्नौज में एनकाउंटर के दौरान गोली लगने से काॅन्स्टेबल सचिन राठी की मौत हो गई। गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

UP Constable Sachin Rathi Dies in Kannauj Encounter
UP Constable Sachin Rathi Dies in Kannauj Encounter: उत्तरप्रदेश के कन्नौज में सोमवार रात एक एनकाउंटर में गोली लगने से पुलिसकर्मी की मौत हो गई। पुलिसकर्मी का नाम सचिन राठी है। मृतक पुलिसकर्मी की फरवरी में शादी होनी थी। पूरा परिवार शादी की तैयारियों में जुटा था। जानकारी के अनुसार सोमवार रात कांस्टेबल सचिन राठी समेत 4 पुलिसकर्मियों का दस्ता करीब 20 मामलों में हत्या के आरोपी गैंगस्टर अशोक यादव को उसके घर अरेस्ट करने पहुंचा था। जब पुलिस आरोपी अशोक के घर पहुंची तो घबराकर अशोक और उसका बेटा अभय वहां से भागने लगे। इस दौरान अशोक ने पुलिस से बचने के लिए फायरिंग कर दी। फायरिंग में एक गोली सचिन की जांघ में लगी। हालांकि मुठभेड़ की जानकारी मिलने के बाद चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंचीं। इसके बाद एक घंटे तक चली मुठभेड़ में पुलिस ने अशोक और उसके बेटे अभय को पकड़ लिया। यह भी पढ़ेंः Viral Video: उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में चूहों का उत्पात, मरीजों के ऊपर लगा रहे दौड़

5 फरवरी को महिला काॅन्स्टेबल से होनी थी शादी

गोली लगने के बाद सचिन को कानपुर के अस्पताल ले जाया गया लेकिन खून ज्यादा बहने की वजह से उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार सचिन मूल रूप से उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले थे। वह 2019 में यूपी पुलिस में भर्ती हुए थे। सचिन की 5 फरवरी को महिला काॅन्स्टेबल के साथ शादी होनी थी। अधिकारियों ने बताया कि सचिन के पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन में बंदूकों से सलामी दी जाएगी। इसके बाद मुजफ्फरनगर स्थित पैतृक निवास के लिए रवाना किया जाएगा। जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। यह भी पढ़ेंः ‘हिंदू एक धोखा है…’ स्वामी प्रसाद मौर्य ने फिर दिया विवादित बयान, एक दिन पहले अखिलेश ने चेताया था


Topics:

---विज्ञापन---