TrendingsirIndigovande mataram

---विज्ञापन---

राकेश टिकैत को जान से मारने की धमकी, जानें किसके खिलाफ दर्ज हुई FIR?

Rakesh Tikait Death Threat: भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत को जान से मारने की धमकी मिली है। यूनियन ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया गया है। पढ़ें बुलंदशहर से शाहनवाज चौधरी की रिपोर्ट...

राकेश टिकैत भारतीय किसान यूनियन गुट के वरिष्ठ नेता हैं।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को जान से मारने की धमकी देने वाले के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अरब सिंह ने बुलंदशहर की खुर्जा कोतवाली में केस दर्ज कराया है। कार्रवाई शिव दत्त शर्मा के खिलाफ हुई है, जिसने राकेश टिकैत को धमकी दी थी। राकेश टिकैत का सिर कलम करने पर 5 लाख का इनाम रखा था। पुलिस को दी शिकायत में भाकियू अटल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित चौधरी पर राकेश टिकैत के नाम की सुपारी देने का आरोप भी लगाया गया है। ASP ऋजुल कुमार ने FIR दर्ज करने की पुष्टि की और बताया कि पुलिस जांच कर रही है।  

फेसबुक पर पोस्ट किया धमकी भरा वीडियो

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को मारने की धमकी मिलने से किसानों में आक्रोश है। फेसबुक पर वीडियो पोस्ट करके एक युवक ने राकेश टिकैत का सिर कलम करने का ऐलान किया। टिकैत का सिर कलम करने वाले को 5 लाख का इनाम देने की भी घोषणा की। किसान नेता वीडियो देखने के बाद अलीगढ़ निवासी आरोपी शिवदत्त और अमित चौधरी का गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। रामपुर में भाकियू महासचिव हसीब अहमद बताया कि राकेश टिकैत की जान को खतरा हो सकता है। अलीगढ़ पुलिस भी केस की जांच कर रही है। किसान नेता के खिलाफ ऐसी अमर्यादित भाषा बर्दाश्त नहीं करेंगे। वीडियो देखने के बाद पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों से बातचीत की। स्थनीय पुलिस को शिकायत देकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। सभी जिलों के थानों में केस दर्ज कराया जाएगा। यह भी पढ़ें: ‘निकिता के शादी से पहले थे 2 बॉयफ्रेंड’, TCS मैनेजर मानव शर्मा केस की चार्जशीट में बड़े खुलासे बता दें कि राकेश टिकैत भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता है। यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं। उनकी किसानों के बीच काफी पैठ है और किसान उनकी हर बात मानते हैं। उनकी कही बात किसानों के लिए पत्थर की लकीर होती है। ऐसे में राकेश टिकैत को जान से मारने की धमकी मिलने से वे भड़के हुए हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---