---विज्ञापन---

Viral Audio: आरोपी दरोगा का अश्लील ऑडियो लीक, रेप पीड़िता के सामने रखी नाजायज मांग

UP Bijnor Case Daroga Audio Viral: आरोपी पुलिस वाले का एक ऑडियो क्लिप सामने आया है। जिसके आधार पर उसे निलंबित कर दिया गया है। इस ऑडियो में पुलिसकर्मी रेप पीड़िता से सेक्सुअल फेवर मांगते हुए सुना जा सकता है।

Edited By : khursheed | Updated: Oct 20, 2023 21:21
Share :
Viral Audio: आरोपी दरोगा का अश्लील ऑडियो लीक, रेप पीड़िता के सामने रखी नाजायज मांग

UP Bijnor Case Daroga Obscene audio Viral on Social Media: बिजनौर के झालू कस्बे से खाकी को दागदार करने का एक मामला सामने आया था। जिसमें पुलिसकर्मी ने रेप पीड़ित महिला के मामले की जांच करने की जगह उसके जिस्म का ही सौदा करने का प्रस्ताव दिया था। अब इस मामले में आरोपी चौकी इंचार्ज के खिलाफ एक्शन लिया गया है। आरोपी पुलिस वाले का एक ऑडियो क्लिप सामने आया है। जिसके आधार पर उसे निलंबित कर दिया गया है। इस ऑडियो में पुलिसकर्मी रेप पीड़िता से सेक्सुअल फेवर मांगते हुए सुना जा सकता है। इस क्लिप के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसकी कड़ी निंदा की है।

बता दें कि इससे पहले महिला ने दावा किया था कि पुलिस वाले ने उससे रात गुजारने का लिए कहा था। साथ ही उससे फोन पर अश्लील बातें भी की। इस मामले में पीड़िता ने एसपी से शिकायत की थी। एसपी ने इस प्रकरण की जांच सीओ सीटी को सौंपी थी और अब इस मामले में एक्शन लिया गया है।

---विज्ञापन---

आरोपी दरोगा का अश्लील ऑडियो आया सामने

इस ऑडियो क्लिप में आप सुन सकते हैं कि पीड़िता फोन पकड़कर धर्मेंद्र गौतम नाम के आरोपी दरोगा से बात करती दिख रही है। इसी समय दरोगा अश्लील लहजे में पूछता है कि कब आ रही हो, कोई दोस्त लेके आओगी? सवाल से असहज महसूस कर रही महिला से पुलिसकर्मी कहता है कि झालू में देख लो कम से कम। महिला कहती है कि झालू में उसके कोई दोस्त नहीं है और सभी की शादी हो चुकी है।

रेप पीड़िता के सामने रखी नाजायज मांग

इसके बाद पुलिसकर्मी को आगे कहते हुए सुना जा सकता है कि तुम्हारे कहने से शादीशुदा क्या मना कर देगी। हालांकि, लगातार पीड़िता कहती है कि उसके सभी दोस्त ससुराल में हैं। इसके आगे वह कहता है कि मुझे चाहे फांसी पर लटका देना, अगर तुम अपनी दोस्त को नहीं लाई तो तुम्हें देखूंगा। मजाक नहीं कर रहा हूं।

---विज्ञापन---

रेप पीड़िता गई थी थाने केस दर्ज करवाने

दरअसल, 12 सितंबर को झालू की रहने वाली एक महिला ने हल्दौरा थाने में शोएब नाम के एक शख्स के खिलाफ दुष्कर्म करने के अलावा कई धाराओं में केस दर्ज कराया था। इस मामले की जांच झालू चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार कर रहे थे। इसी बीच बीते बुधवार को पीड़िता पुलिस कार्यालय पहुंची और एसपी नीरज कुमार जादौन को अपनी आपबीती बताई। पीड़िता ने चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगाने के साथ-साथ दो कॉल रिकॉर्डिंग और एक प्रार्थनापत्र भी दिया।

HISTORY

Edited By

khursheed

First published on: Oct 20, 2023 09:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें