Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

प्रेमी संग पकड़ी गई तो होटल से कूदने का वीडियो आया सामने, UP के बागपत की घटना

UP Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत में एक महिला होटल की छत से कूदकर फरार हो गई। उसके छत से कूदने का वीडियो सामने आया है। महिला को उसके पति ने रंगेहाथों प्रेमी के साथ पकड़ लिया था, इसलिए वह बचकर भाग गई। पुलिस वीडियो के आधार पर कार्रवाई में जुटी है।

महिला के छत से कूदकर भागने का वीडियो एक राहगीर ने बनाया।
UP Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक महिला अपने प्रेमी के साथ होटल में रंगरलियां मनाती रंगेहाथों पकड़ी गई तो वह होटल की छत से कूदकर फरार हो गई। छत से कूदकर महिला के भागने का वीडियो सामने आया है। मामला बड़ौत कोतवाली क्षेत्र का है। महिला को प्रेमी के साथ उसके पति ने ही पकड़ा था, लेकिन महिला इतनी शातिर निकली कि वह प्रेमी को मुसीबत में छोड़कर फरार हो गई। पूरा घटनाक्रम होटल के आस-पास घरों के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया। यह भी पढ़ें:Himachal Bus Accident: मंडी में 200 फीट गहरी खाई में गिरी 30 लोगों से भरी बस, 2 लोगों की मौत

पति के साथ चल रहा महिला का विवाद

सूत्रों के अनुसार, महिला बागपत के थाना छपरौली क्षेत्र की रहने वाली है। उसके पति के साथ SP कार्यालय में महिला सेल में काउंसिलिंग का केस चल रहा है। वह SP कार्यालय से तीसरी बार मिडिएशन करके लौट रही थी। लौटते समय महिला बागपत से बड़ौत की बस में बैठी और फिर बड़ौत पहुंचने के बाद अपने प्रेमी के साथ बाइक पर बैठकर ‘हॉलिडे होटल’ नामक होटल में पहुंची। महिला के पति ने चुपके से उसका पीछा किया और डायल 112 पर पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुला लिया। जैसे ही पुलिस होटल पहुंची, महिला घबरा गई और पकड़े जाने के डर से छत पर चढ़ गई। यह भी पढ़ें:एअर इंडिया फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, कोलकाता में उतारा गया सैन फ्रांसिस्को से मुंबई आ रहा विमान

वीडियो के आधार पर होगी कार्रवाई

इतना ही नहीं, वह 12-13 फीट ऊंची होटल की छत से छलांग लगाकर फरार हो गई। महिला के छत से कूदने का वीडियो किसी राहगीर ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है और वायरल वीडियो के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और ऐसे मामलों में होटल की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस अब इलाके में हुए ऐसे ही मामलों को खंगाल रही है और इन मामलों में होटलों की भूमिका की भी जांच कर रही है।


Topics:

---विज्ञापन---