Unnao Rape Case: दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने सोमवार को उन्नाव दुष्कर्म मामले (Unnao Rape Case) में दोषी ठहराए गए भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर (Ex MLA Kuldeep Singh Sengar) को अंतरिम जमानत दे दी है। बताया गया है कि कोर्ट ने उन्हें दोषी ठहराए जाने के बाद आजीवन कारावास की सजा दी है। सेंगर ने अपनी बेटी की शादी में शामिल होने की अनुमति देने के लिए अर्जी दी थी।
और पढ़िए –Delhi Assembly: भाजपा विधायकों का अनोखा विरोध-प्रदर्शन, ऑक्सीजन सिलेंडर और मास्क लगाकर पहुंचे विधानसभा
15 दिन के लिए मिली जमानत
न्यायमूर्ति मुक्ता गुप्ता और न्यायमूर्ति पूनम ए बंबा की खंडपीठ ने सेंगर को 15 दिनों के लिए (27 जनवरी से 10 फरवरी तक) अंतरिम जमानत दी। जानकारी के मुताबिक वर्ष 2017 में पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उनके साथियों ने एक नाबालिग के साथ कई बार सामूहिक दुष्कर्म किया था।
और पढ़िए –Ramcharitmanas: शिक्षा मंत्री के बचाव में आए डिप्टी सीएम, संविधान को बताया बड़ा ग्रंथ
शीर्ष अदालत ने बलात्कार पीड़िता की ओर से भारत के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को लिखे गए पत्र का संज्ञान लिया था। घटना के संबंध में दर्ज सभी पांच मामलों को यूपी की लखनऊ कोर्ट से सुनवाई के निर्देश के साथ दिल्ली की कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया था।
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें