Umesh Pal Murder Case: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल के शूटरों को पनाह देने के आरोपी एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हिरासत में लिए गए कय्यूम अंसारी ने उमेश हत्याकांड में शामिल शूटर असद और मोहम्मद गुलाम को कार और आवास उपलब्ध कराई थी।
सूत्रों ने यह भी बताया कि दोनों शूटर असद और मोहम्मद गुलाम वारदात को अंजाम देने के दूसरे दिन नेपाल भाग गए थे। कथित तौर पर कय्यूम अंसारी ने उत्तर प्रदेश के बहराइच के रास्ते नेपाल भागने में दोनों शूटर्स की मदद की थी। पुलिस सूत्रों ने कहा कि कय्यूम अंसारी के अंडरवर्ल्ड कनेक्शन हैं और इससे पहले एसटीएफ ने अन्य मामलों के संबंध में पूछताछ की थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उमेश पाल पिछले चार साल से गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद के निशाने पर थे। सूत्रों ने कहा कि अतीक अहमद को पता था कि उमेश पाल की हत्या से हंगामा मच जाएगा। जनवरी 2019 में
ने एक मोहम्मद ज़ैद खालिद (जिसने अतीक अहमद, उसके रिश्तेदार और उसके सहयोगी ख़ैद ज़फ़र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी) को प्रयागराज के धूमनगंज की एक जेल में मिलने के लिए बुलाया था।
प्रयागराज की विष्णुपुरी कॉलोनी में एक संपत्ति को लेकर अतीक और खालिद के बीच तब हाथापाई हुई थी। सूत्रों ने कहा कि अतीक अहमद ने कहा था कि वह उमेश पाल को जल्द ही मरवा देगा।
अधिकारियों ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि कई आपराधिक मामलों में वांटेड और अतीक अहमद के करीबी को गुरुवार को बांदा के मटौंध इलाके में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने कहा कि वहीद अहमद के रूप में पहचाने जाने वाले व्यक्ति को गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने संवाददाताओं को बताया कि मटौंध पुलिस थाने और विशेष अभियान समूह की एक संयुक्त टीम ने भूरागढ़ के पास वहीद अहमद को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उसने पुलिस पर गोलियां चला दीं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि जवाबी गोलीबारी में वह घायल हो गया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
अतीक के शूटर अरबाज का चाचा है वहीद
पुलिस के मुताबिक, वहीद अहमद अरबाज का चाचा है, जो अतीक अहमद के लिए शूटर के रूप में काम करता था और पहले प्रयागराज में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। पुलिस के मुताबिक अरबाज उमेश पाल की हत्या के कथित शूटरों में से एक था।
पुलिस ने कहा कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या पाल की हत्या में वहीद अहमद की कोई भूमिका थी? एसपी ने कहा कि वहीद अहमद बांदा जिले के मर्दन नाका मोहल्ले का रहने वाला है और अतीक अहमद का करीबी बताया जाता है। एसपी अभिनंदन ने कहा कि उसके खिलाफ हत्या और जबरन वसूली के कई मामले दर्ज हैं और उसकी गिरफ्तारी पर 50,000 रुपये का इनाम है।
पुलिस ने कहा कि कुछ दिन पहले वहीद अहमद ने एक स्थानीय व्यवसायी को धमकी दी थी और रंगदारी मांगी थी। बता दें कि अतीक अहमद फिलहाल गुजरात की जेल में बंद है। वह 2005 के तत्कालीन बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी है। अतीक पर हाल ही में राजू पाल हत्याकांड के एक प्रमुख गवाह उमेश पाल की हत्या के मामले में भी मामला दर्ज किया गया था।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें