---विज्ञापन---

UP में ऑनर किलिंग, लड़के ने गर्लफ्रेंड के दादा को मारा, गुस्से में परिवार ने पीट-पीट कर मार डाला

UP Double murder news: यूपी के अंबेडकरनगर में डबल मर्डर की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। देर रात प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था, प्रेमी को घर में घुसने के दौरान लड़की के बाबा ने उसको देख लिया था। लड़के ने खुद को पकड़े जाने के डर से प्रेमिका […]

Edited By : Swati Pandey | Updated: Sep 20, 2023 12:26
Share :
Ambedkar Nagar news, Local newsUP News in hindi,Crime news

UP Double murder news: यूपी के अंबेडकरनगर में डबल मर्डर की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। देर रात प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था, प्रेमी को घर में घुसने के दौरान लड़की के बाबा ने उसको देख लिया था। लड़के ने खुद को पकड़े जाने के डर से प्रेमिका के बाबा पर चाकू से हमला बोल दिया। शोर सुनकर प्रेमिका के घर वाले जग गये। हमले के दौरान लड़की के बाबा की मौत हो गयी, जिसके बाद घटना से गुस्सायें परिजनों ने लड़के को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया । घटना की सूचना मिलते ही कई थानो की पुलिस मौके पर पंहुची।

प्रेमिका सहित तीन लोग घायल

मामला हंसवर थाना इलाके के झांझवा गांव का है, हंसवर थाना के नोनारा का रहने वाला मृतक प्रेमी आजिम (25) मंगलवार रात 3 बजे झांझवा गांव में स्थित प्रेमिका के घर उससे मिलने गया था। घर में घुसते ही लड़की के परिजन जाग गये और लड़की के बाबा ने उसे देख लिया, लड़के ने परिजनों द्वारा पकड़े जाने के डर से लड़की के बाबा पर चाकू से हमला करते हुए , उन्हे जान से मार दिया। शोरगुल सुनकर पूरा परिवार आ गया ,लड़के ने खुद को घिरता देख परिजनों पर भी चाकू से हमला कर दिया।
घटना में प्रेमिका सहित तीन लोग घायल हो गए। इनमें से 2 की हालत नाजुक है। सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। एसपी भी मौके पर मौजूद हैं। घटना हंसवर थाना इलाके के झांझवा गांव की है

---विज्ञापन---

बाबा की मौत से गुस्सायें परिजनों ने प्रेमी को मार डाला

घटना में प्रेमिका के बाबा की मौत हो गई। इस दौरान घटना से गुस्सायें परिजनों ने प्रेमी को लाठी-डंडो से इतना पीटा, कि मौके पर ही लड़के की मौत हो गयी।
प्रेमिका समेत घर के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पंहुचाया। दो लोगों की हालत ज्यादा गंभीर होने की वजह से डॉक्टर ने उन्हे लखनऊ रेफर कर दिया।

घटनास्थल पुलिसबल मौजूद

एसपी अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। घायलों को लखनऊ रेफर कर दिया गया है। घटना की जांच चल रही है।

---विज्ञापन---

 

 

HISTORY

Edited By

Swati Pandey

First published on: Sep 20, 2023 12:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें