Suraj Pal Amu Karni Sena National President Statement: अगर कोई बहन-बेटियों की तरफ आंख उठाकर भी देखेगा तो उसकी आंखें फोड़ देंगे, हाथ पैर तोड़ देंगे! कानून-नियमों को भी ताक पर रख देंगे! मथुरा और काशी में मुगलों द्वारा बनाई गई गुम्मटों को भी जल्द ही करणी सेना तोड़ देगी, चाहे किसी को बुरा लगे चाहे भला! क्योंकि उन गुम्मटों में से मुगलों की अत्याचारों की झलक दिखती है, जो हमको कतई बर्दाश्त नहीं! यह कहना है करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पाल सिंह अमू का, जिन्होंने अलीगढ़ में हैबिटेट सेंटर में करणी सेना का 5वां स्थापना दिवस मनाया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सराहा
कार्यक्रम में करणी सेना के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अमू को बुलाया गया था। मीडिया से बातचीत करते समय और मंच से लोगों को संबोधित करते समय सूरज पाल अमू ने काफी बड़ी-बड़ी बातें कह डालीं।
उन्होंने कहा कि मुगलों द्वारा हमारे देवी-देवताओं के धार्मिक स्थलों पर किए गए अत्याचारों के खिलाफ जो बीड़ा उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने उठा रखा है, वाकई तारीफ योग्य है। जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंच से बोलते हैं तो ऐसा लगता है कि मानो शेर दहाड़ रहा हो। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की भी तारीफ की।
काशी में गुम्मट को गिराने का दावा
सूरज पाल अमू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने राम मंदिर अयोध्या के रूप में देश को जो धरोहर दी है, उससे जनता को अंदाजा हो गया है कि देश में वाकई राम राज्य आ गया है। करणी सेना ने बाबरी ढांचा ध्वस्त करने में भी करणी सेना ने योगदान दिया था।
लाखों कार सेवकों के साथ राम मंदिर निर्माण का रास्ता बनाया था। उस समय मुझे मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया था। राम जन्मभूमि के ऊपर मुगलों द्वारा बनाई गई गुम्मट देखकर हमें गुलामी का अहसास होता था। काशी कोर्ट का आदेश भी आ गया है। वहां बनी गुम्मट भी अवैध है, इसलिए उसे भी जल्द ही ढहा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: PM नरेंद्र मोदी जनजातीय जन-मन कल्याण के प्रेरक हैं, पढ़ें प्रधानमंत्री के लिए मुख्यमंत्री के भाव और विचारअलीगढ़ का नाम हरिगढ़ रखने की मांग
सूरज पाल अमू ने कहा कि अलीगढ़ में नुमाइश चल रही है। हम उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से निवेदन करेंगे कि जल्द ही अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ रखा जाए। जल्दी करणी सेना हरिगढ़ नुमाइश में अपना कैंप लगाएगी। अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय में हिंदुओं के साथ आज भी भेदभाव होता है। कई आतंकी मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पकड़े जा चुके हैं।
लोगों ने कहा था कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में आतंकी गतिविधियां होती हैं, जबकि वह एक शिक्षण संस्थान है। करणी सेना वाले यह नहीं चाहते कि उन्हें वहां जाकर उनका इलाज करना पड़े। अगर हमारी बेटियों के साथ या किसी भी बहन-बेटी के साथ छेड़खानी होगी तो हाथ पैर तोड़ देंगे। अगर बहन बेटियों की बात आई तो हम कानूनों को भी ताक पर रख देंगे।
यह भी पढ़ें: आचार्य Pramod Krishnam कौन, जिन्होंने की PM मोदी की तारीफ, CM योगी से मिले, कांग्रेस ने निकाला
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.