TrendingParis OlympicsBigg Boss OTT 3Success StoryAaj Ka RashifalAaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आज: नोएडा में कई रूटों पर डायवर्जन, घर से निकलने से पहले पढ़ें ये खबर

Shri Krishna Janmashtami Routes Diversion in Noida: देशभर में आज यानी गुरुवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है। हालांकि कुछ लोगों ने बुधवार को ही जन्माष्टमी मना ली है, लेकिन नोएडा के प्रमुख मंदिरों में जन्माष्टमी आज मनाई जा रही है। लिहाजा नोएडा के इस्कॉन और सनातन धर्म मंदिर के पास वाले सभी मार्गों […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Sep 7, 2023 07:42
Share :

Shri Krishna Janmashtami Routes Diversion in Noida: देशभर में आज यानी गुरुवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है। हालांकि कुछ लोगों ने बुधवार को ही जन्माष्टमी मना ली है, लेकिन नोएडा के प्रमुख मंदिरों में जन्माष्टमी आज मनाई जा रही है। लिहाजा नोएडा के इस्कॉन और सनातन धर्म मंदिर के पास वाले सभी मार्गों पर रूट को डायवर्ट कर दिया गया है। पुलिस ने इन मार्गों पर बैरिकेडिंग की है।

नोएडा के ये दो हैं प्रमुख मंदिर

जानकारी के मुताबिक इस्कॉन मंदिर सेक्टर-33 में है और सनातन धर्म मंदिर सेक्टर-19 में है। नोएडा पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार, इन दोनों मंदिरों के पास वाले मार्गों पर रूट डायवर्ट रहेंगे। सेक्टर 53 स्थित गिझोड़ चौराहे से लेकर सेक्टर-24 के NTPC चौराहे तक आने के आने-जाने पर रोक है। इसके अलावा एनटीपीसी अंडरपास की ओर जाना वाला रास्ता भी बंद है।

यह भी पढ़ेंः 2024 में अयोध्या में उमड़ेगा जनसैलाब! पर्यटन विभाग का दावा- 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद

एडोब के पास पार्क होंगे वाहन

गिझोड़ चौराहे की ओर से अट्टा अंडरपास जाने वाले वाहनों के लिए भी रास्ता बदला गया है। ये वाहन अब गिझोड़ चौराहे से लेफ्ट साइड (बाएं) होकर होशियारपुर तिराहा होते हुए सिटी सेंटर की ओर जा सकेंगे। इसके अलावा नोएडा पुलिस ने मंदिरों के पास पार्किंग की भी सुविधा की है। इस्कॉन जाने वाले श्रृद्धालुओं के वाहनों को एडोब के पास वाली पार्किंग में पार्क किया जाएगा।

सनातन मंदिर के पास ये है डायवर्जन

उधर सनातन धर्म मंदिर यानी सेक्टर-19 के पास वाले मार्गों पर भी नोएडा पुलिस ने डायवर्जन किया है। डायवर्जन के अनुसार, सेक्टर-19-27 स्थित डीएम चौक की ओर से टेलीफोन एक्सचेंज जाने वाले वाहनों को भी डायवर्ट किया जाएगा। नोएडा पुलिस की ओर से कहा गया है कि ये डायवर्जन जरूरत के हिसाब से किया जाएगा। बताया गया है कि रूट डायवर्जन की ये व्यवस्था जन्माष्टमी के उत्सव तक जारी रहेगी।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

First published on: Sep 07, 2023 07:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version