TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

रब ने बना दी जोड़ीः अजीम मंसूरी की शादी में पीएम मोदी और सीएम योगी को भी न्योता

Azim Mansoori: अपनी शादी को लेकर चर्चाओं में रहने वाले उत्तर प्रदेश के शामली जिले के 2.3 फीट के अजीम मंसूरी (Azim Mansoori) की आखिरकार नवंबर में शादी है। अपनी शादी के लिए अजीम ने दुनियाभर के पापड़ बेले थे। शामली से लखनऊ तक के अधिकारियों से शादी कराने की गुहार लगाई, तो विधायक से […]

Azim Mansoori: अपनी शादी को लेकर चर्चाओं में रहने वाले उत्तर प्रदेश के शामली जिले के 2.3 फीट के अजीम मंसूरी (Azim Mansoori) की आखिरकार नवंबर में शादी है। अपनी शादी के लिए अजीम ने दुनियाभर के पापड़ बेले थे। शामली से लखनऊ तक के अधिकारियों से शादी कराने की गुहार लगाई, तो विधायक से लेकर मुख्यमंत्री योगी तक को पत्र भेजे। अब अजीम का प्रयास रंग लाया है। 7 नवंबर में उनकी दो फीट की बुशरा के साथ शादी है।

दिल्ली और लखनई जाऊंगा कार्ड देने

समाचार एजेंसी एएनआई को अजीम मंसूरी ने बताया कि मेरी शादी नवंबर में होगी। मैं अपनी शादी के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को निमंत्रण कार्ड दूंगा। अजीम ने कहा कि मैं पीएम मोदी को कार्ड देने के लिए दिल्ली जाऊंगा और सीएम योगी को देने के लिए लखनऊ जाऊंगा। बता दें 2.3 फीट के अजीम की दुल्हनिया दो फीट की है।

कद कम होने से नहीं हो रही थी शादी 

बता दें कि अजीम मंसूर का कद काफी कम होने के कारण उनकी शादी नहीं हो पा रही थी। इस कारण वह काफी परेशान थे। उन्होंने अपनी शादी कराने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों से गुहार तक लगाई थी। उनका कहना था कि अधिकारी उनकी शादी कराने में मदद करें। उनके लिए दुल्हन की तलाश करें।

दो फीट की बुशरा का आया रिश्ता तो कर दी हां

जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले अजीम मंसूरी अपनी नजदीकी कोतवाली इंस्पेक्टर के सामने भी पेश हुए थे। उन्हें एक शिकायती पत्र देकर शादी कराने की गुहार लगाई थी। तभी अजीम मीडिया की नजरों में आ गए। लिहाजा उनके लिए हापुड़ की रहने वाली दो फीट की बुशरा का रिश्ता आ गया। अजीम ने बताया कि जैसे ही रिश्ता आया तो उन्होंने और उनके परिवार वालों ने तत्काल हां कर दी।

शेरवानी और थ्री पीस सूट का दिया नाप

दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद 7 नवंबर को निकाह की तारीख तय हुई। 17 अक्टूबर को अजीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में अजीम अपने कपड़ों का नाप देते हुए दिख रहे थे। उन्होंने शादी के लिए शेरवानी और थ्री पीस सूट का सिलवाया है।


Topics:

---विज्ञापन---