---विज्ञापन---

‘घर गिरा तो सीएम की हत्या होगी…’ योगी को धमकी देने वाला युवक मुंबई से गिरफ्तार

Santosh Yadav Arrested by UP Police: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने मुबंई के ठाणे से पकड़ लिया है। युवक ने सोशल मीडिया पर यह धमकी दी थी।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jan 6, 2024 10:38
Share :
Santosh Yadav Arrested by UP Police
Santosh Yadav Arrested by UP Police

Santosh Yadav Arrested by UP Police: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को देवरिया पुलिस ने मुबंई के ठाणे से पकड़ लिया है। पकड़े गए युवक का नाम संतोष यादव है। पुलिस ने उसे शुक्रवार को पकड़ा है। युवक ने सोशल मीडिया सीएम योगी को धमकी से जुड़ा पोस्ट शेयर किया था। इसके बाद पुलिस ने उसकी लोकेशन चेक की। जांच में युवक की लोकेशन ठाणे में कल्याण के आसपास निकली।

यह भी पढ़ेंः सर्दी से बचने के लिए ट्रेन में ही जलाई आग, याद आ गई ‘The Burning Train’

---विज्ञापन---

संतोष यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की थी। जिसमें उसने लिखा था देवरिया के प्रेम यादव हत्याकांड में घर गिराने के लिए पूरा जोर लगाया गया। डीएम कोर्ट वहीं फैसला लेती है जो सरकार चाहती है। अगर प्रेम यादव घर गिरा तो सीएम की हत्या होगी। चाहे इसके लिए मेरा जीवन ही क्यों न कुर्बान हो जाए। संतोष यादव ने यह पोस्ट 3 जनवरी को शेयर की थी।

उसी दिन माफी भी मांगी

जानकारी के अनुसार पहले पुलिस आरोपी को फ्लाइट के जरिए मुंबई से गोरखपुर लाई और फिर देवरिया। आरोपी युवक 2 अक्टूबर को देवरिया कांड में हुए सामुहिक नरसंहार के बाद सरकार के एक्शन से नाराज था। आरोपी ने 3 जनवरी को पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया था। फिर उसी दिन रात में पोस्ट के लिए खेद भी जताया। उसने लिखा कि मैं माफी चाहता योगी जी आपसे। मैंने जज्बात में आकर यह सब बात कह दी। उम्मीद है महाराज जी आप समझेंगे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः Magh Mela 2024 में भीड़ को कंट्रोल करने के लिए AI का कैसे सहारा लेगा रेलवे?

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jan 06, 2024 10:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें