---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

संभल मस्जिद के शाही इमाम का फरमान, होली का रंग पड़ने पर बुरा न मानें मुसलमान

उत्तर प्रदेश के संभल में सीओ अनुज चौधरी के होली वाले बयान को लेकर सियासत तेज है। इस बीच संभल मस्जिद के शाही इमाम ने पैगाम जारी कर कहा कि होली का रंग पड़ने के बाद भी मुसलमान भाई बुरा न मानें और होली की बधाई देकर आगे निकल जाएं।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Mar 12, 2025 19:51
Sambhal Jama Masjid Shahi Imam On Holi
Sambhal Jama Masjid Shahi Imam On Holi

मुस्लिमों का रजमान का पवित्र महीना चल रहा है और इस बार जुमे की नमाज और होली एक ही दिन 14 मार्च यानी शुक्रवार को पड़ी है। इसे लेकर उत्तर प्रदेश के संभल जिले के सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि होली खेलने के बाद दोपहर में मुसलमान जुमे की नमाज पढ़ें। इसे लेकर संभल में जिला प्रशासन और पीस कमेटी के बीच बातचीत भी हुई। इस बीच संभल मस्जिद के शाही इमाम कारी गाजी अशरफ हामिदी ने मुस्लिम भाइयों के लिए फरमान जारी किया। उन्होंने बताया- होली का रंग पड़ने पर मुसलमान बुरा न मानें।

संभल जामा मस्जिद के शाही इमाम कारी गाजी अशरफ हामिदी ने जरूरी पैगाम जारी कर कहा कि आनी वाली 14 मार्च को होली मनाई जाएगी। एक मुसलमान होने के नाते मैं मुस्लिमों से अपील करता हूं कि अगर गलती से होली का रंग आप पर पड़ जाए तो बगैर बुरा माने मुस्कुराकर होली की मुबारकबाद देकर आगे बढ़ जाना।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं : नोएडा में ट्रैफिक जाम होगा खत्म, मॉडल मोबिलिटी कॉरीडोर बनने से 200000 लोगों को मिलेगी राहत

जानबूझकर कोई रंग डाले तो भी न कुछ न कहें :  शाही इमाम 

उन्होंने आगे कहा कि अगर जानबूझकर भी आप पर कोई रंग डाल दे तो आप अपने पैगंबर (नबी) का अवधारण करना, क्योंकि आप उस नबी के गुलाम हैं, जिस पर रोज कूड़ा डालने वाली औरत जब एक दिन कूड़ा नहीं डाला तो आप उसकी खैरियत लेने घर पहुंच गए तो आप उसकी खैरियत लेने घर पहुंच गए।

---विज्ञापन---

माहौल को सौहार्दपूर्ण बनाए रखें : कारी गाजी अशरफ हामिदी

शाही इमाम ने कहा कि उसे बीमार देखकर आपने उसकी खिदमत की और अपने हुस्ने अखलाक (सुंदरता) से अपना असीर बना लिया। रंग पड़ जाने से न तो आपका ईमान खराब हो सकता है और न ही आपकी जिंदगी। तो माहौल को सौहार्दपूर्वक रखने के लिए इस बात पर गौर कीजिएगा।

यह भी पढे़ं : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से प्रभावित 14000 किसानों के लिए खुशखबरी, अप्रैल में बनेंगे करोड़पति

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Mar 12, 2025 06:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें