Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

50 मीटर से कम हुई विजिविलिटी तो रोकी जाएंगी बसें, UP में परिवहन विभाग का बड़ा फैसला

मौसम को देखते हुए बड़ा फैसला लिया गया है। यूपी में अब 50 मीटर से कम विजिविलटी होने पर बसें नहीं चलाई जाएंगी। इसको लेकर परिवहन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

up roadways

दिसंबर में अब कोहरा अपना रूप दिखाने लगा है। कोहरे से सबसे ज्यादा नुकसान सड़कों पर दौड़ रहे ट्रैफिक को होता है। कोहरे के चलते यमुना एक्सप्रेस-वे समेत प्रदेश में कई हादसे हुए हैं। इसको संज्ञान में लेते हुए यूपी सरकार के परिवहन विभाग ने बड़ा फैसला लिया है।

अब सड़कों पर 50 मीटर से कम विजविलटी होने पर रोडवेज और निजी बसों को रोक दिया जाएगा। ड्राइवर टोल प्लाजा या सुरक्षित स्थलों पर बसों को रोक देंगे। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विभाग ने यह फैसला लिया है। परिवहन विभाग ने सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया है। ज्यादा कोहरा होने पर रात में बसों का संचालन बंद किया जाएगा। मजबूरी होने या मध्यम कोहरा होने पर बसों को धीमी गति से चलाया जाएगा, ताकि रास्ता और आगे चल रहे वाहन साफ दिखाई दें।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: UP में हाउस टैक्स का नया नियम, अब मकान-दुकान पर लगेगी चिप वाली नेमप्लेट, मिलेगी 16 अंकों की यूनिक ID

---विज्ञापन---

आदेश जारी करने के पीछे परिवहन विभाग का मानना है कि कोहरे में कोई भी लापरवाही बड़े हादसे का कारण बन सकती है। कई बार विजिविलिटी इतनी कम हो जाती है कि बगल में डिवाइडर तक नहीं दिखता है। ऐसे में बस के सड़क से नीचे उतर जाती है। विभाग का आदेश प्रमुखता से मथुरा में हुए हादसे से प्रभावित है। हाईवे पर सबसे ज्यादा लापरवाही प्राइवेट बसों की देखी जाती है। मथुरा में एक्सप्रेस वे पर हादसे में करीब 17 लोगों की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें: ‘भगवान को आराम कहां करने देते हैं’, सुप्रीम कोर्ट ने वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर को लेकर ये क्यों बोला?‌

कोहरे के चलते विभाग ने ड्राइवरों और कंडक्टरों को निर्देश जारी किए हैं कि ज्यादा कोहरा होने पर बसों को टोल प्लाजा, जन सुविधा केंद्र, विश्राम स्थल या कहीं अन्य सुरक्षित स्थानों पर रोका जाए। जहां यात्रियों की सुरक्षा के साथ ही उनकी सुविधा का भी ध्यान रखा जाए।


Topics:

---विज्ञापन---