Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में की पूजा-अर्चना, मंदिर समिति को किया 5 करोड़ का दान

Uttarakhand: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन और MD मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने गुरुवार को बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए। यहां उन्होंने पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और गीता पाठ पूजा में भाग लिया। अभी पढ़ें – मिशन राजस्थान: बीजेपी निकालेगी जनाक्रोश यात्रा, पार्टी ने ज्वाइनिंग कमेटी भी बनाई […]

मुकेश अंबानी ने गुरुवार को बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम मंदिर में की पूजा-अर्चना
Uttarakhand: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन और MD मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने गुरुवार को बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए। यहां उन्होंने पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और गीता पाठ पूजा में भाग लिया। [videopress n9nbLh4l] अभी पढ़ें - मिशन राजस्थान: बीजेपी निकालेगी जनाक्रोश यात्रा, पार्टी ने ज्वाइनिंग कमेटी भी बनाई जानकारी के मुताबिक उद्योगपति मुकेश अंबानी ने अपने विजिट के दौरान पांच करोड़ रुपए बद्री-केदार मंदिर समिति को दान में दिए हैं। इससे मंदिर और जनकल्याण के काम किए जाएंगे। बता दें कि बद्रीनाथ धाम पहुंचने पर मंदिर समित्ति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका स्वागत किया। इसके बाद मुकेश अंबानी ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए। इसके बाद वह केदानाथ धाम गए। दोनों धामों में उन्‍होंने पूजा अर्चना की।   मंदिर समिति ने इस दौरान भगवान बद्री विशाल के शृंगार में प्रयोग में लाई जाने वाली तुलसी की माला  मुकेश अंबानी को भेंट स्वरूप दी। बद्रीनाथ मंदिर के सभा मंडल में पहुंचने के बाद मुकेश अंबानी ने आम श्रद्धालु की भांति भगवान बद्री विशाल के दर्शन किए और मंदिर के गर्भगृह में कुछ देर ध्यान लगाया। भगवान बद्री विशाल के प्रति मुकेश अंबानी की अटूट आस्था है। इसलिए हर साल वह भगवान बद्री विशाल के दर्शन करना नहीं भूलते हैं। [caption id="attachment_64188" align="alignnone" ] मुकेश अंबानी ने गुरुवार को बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम मंदिर में की पूजा-अर्चना[/caption] दोनों जगहों पर भारी पुलिस बदल के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि व मंदिर समिति के सदस्य उनके साथ थे। मंदिर परिसर में वह पैदल मार्ग से गए। अभी पढ़ें - 'हम सपा के स्टार प्रचारक हैं...,' नेताजी के अंतिम दर्शन को 525 KM दूर निकला 10 साल का बालक, तुतलाते हुए बोला... [videopress 0tcAEtso]   इस दौरान रास्ते में भारी संख्या में पुलिस बल व उनके निजी सुरक्षा गार्ड उनके साथ दिखे। उन्हें देखने के लिए मंदिर को जाने वाले गलियारे की तरफ लोगों की भीड़ भी दिखी। अभी पढ़ें - प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---