---विज्ञापन---

पुलिसवाले ने खाकी की भी न रखी लाज: रेप पीड़िता से कहा- मेरे साथ रात गुजार लो

UP News: पीड़िता ने एसपी को बताया कि केस की जांच कर रहे चौकी इंचार्ज ने 17 अक्टूबर को उन्हें मसूरी में बुलाया था। होटल के रूम का रिकॉर्ड लेने के बाद दरोगा उसे लेकर देहरादून लेकर आ गया।

Edited By : khursheed | Updated: Oct 19, 2023 17:14
Share :
पुलिसवाले ने खाकी की भी न रखी लाज: रेप पीड़िता से कहा- मेरे साथ रात गुजार लो

UP News: बिजनौर के झालू कस्बे से खाकी को दागदार करने का मामला सामने आया है। यहां पर एक पुलिसकर्मी ने रेप पीड़ित महिला के मामले की जांच करने की जगह उसके जिस्म का ही सौदा कर दिया। चौकी इंचार्ज ने दुष्कर्म पीड़ित महिला के सामने रात गुजारने का प्रस्ताव रखा। साथ ही उससे फोन पर अश्लील बातें भी की। इस मामले में पीड़िता ने एसपी से शिकायत की है। एसपी ने इस प्रकरण की जांच सीओ सीटी को सौंपी है।

रेप पीड़िता गई थी थाने केस दर्ज करवाने

दरअसल, 12 सितंबर को झालू की रहने वाली एक महिला ने हल्दौरा थाने में शोएब नाम के एक शख्स के खिलाफ दुष्कर्म करने के अलावा कई धाराओं में केस दर्ज कराया था। इस मामले की जांच झालू चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार कर रहे थे। इसी बीच बीते बुधवार को पीड़िता पुलिस कार्यालय पहुंची और एसपी नीरज कुमार जादौन को अपनी आपबीती बताई। पीड़िता ने चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगाने के साथ-साथ दो कॉल रिकॉर्डिंग और एक प्रार्थनापत्र भी दिया।

---विज्ञापन---

रेप पीड़िता से कहा- मेरे साथ रात गुजार लो

पीड़िता ने एसपी को बताया कि केस की जांच कर रहे चौकी इंचार्ज ने 17 अक्टूबर को उन्हें मसूरी में बुलाया था। होटल के रूम का रिकॉर्ड लेने के बाद दरोगा उसे लेकर देहरादून लेकर आ गया। यहां पर उसने शराब पी और उससे कहा कि वह उसके साथ कमरे में रात गुजार ले, तो वह उसके केस में कार्रवाई कर देगा। महिला ने बताया कि वह किसी तरह वहां से बचकर देहरादून में ही अपने चाचा के पास चली गई। इसके बाद चौकी इंचार्ज ने उसी रात फोन कर अश्लील बातें करनी शुरू कर दी।

एसपी ने दिए जांच के आदेश

पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने फोन में चौकी इंचार्ज की अश्लील बातों की रिकॉर्डिंग कर ली थी। वहीं, आरोपी धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि वह इस मामले की जांच कर रहे थे। इसी सिलसिले वह मसूरी में घटनास्थल पर गए थे। पीड़िता उसके साथ नहीं गई थी, वो अलग गई थी। महिला की शिकायत पर एसपी ने कहा कि पीड़ित महिला ने शिकायत पत्र और ऑडियो भी दिया है। चौकी इंजार्ज पर गंभीर आरोप लगे हैं और इस मामले में सीओ सिटी को जांच करने के आदेश दिए गए हैं।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

khursheed

First published on: Oct 19, 2023 05:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें