---विज्ञापन---

काशी-मथुरा पर क्या बोले रामदेव? अयोध्या पर कहा- जिन पार्टियों को जल्दी मोक्ष चाहिए वो भगवान राम से दूर रहें

Ramdev on Ayodhya Mathura and Kashi : योग गुरु रामदेव ने कहा कि हम केवल इतना चाहते हैं कि अयोध्या समेत मथुरा और काशी के मंदिर भी हमें बिना विवाद मिल जाएं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 31, 2023 20:15
Share :
Yog Guru Ramdev (ANI File)

विपिन वर्मा, अमरोहा

Ramdev on Ayodhya Mathura and Kashi : अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने में अब बहुत ज्यादा समय नहीं रह गया है। इसे लेकर रविवार को योग गुरु रामदेव ने कहा कि जिन राजनीतिक गलों को जल्दी मोक्ष चाहिए वो भगवान राम से दूर रहें। इसके साथ ही उन्होंने काशी और मथुरा पर भी बात की।

---विज्ञापन---

रामदेव उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में कन्या गुरुकुल पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा कि भगवान राम सबके हैं, लेकिन जिस तरह रावण को मोक्ष मिला था उसी तरह उन राजनीतिक दलों को भी मोक्ष मिल जाएगा जो भगवान राम से दूर रहते हैं।

उन्होंने कहा कि 500 साल के खूनी संघर्ष के बाद भगवान राम का ऐतिहासिक मंदिर बनने जा रहा है। मैं अपील करता हूं कि देश के सभी लोग इसमें एक साथ खड़े हों। मेरा यही कहना है कि अयोध्या समेत मथुरा और काशी के मंदिर भी हमें बिना किसी विवाद के मिल जाएं, हम केवल इतना ही चाहते हैं और  कुछ नहीं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 31, 2023 08:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें