Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Ram Navami 2025: राम नवमी से पहले रेलवे करा रहा है सस्ते में श्रीराम के दर्शन? जानें रामलला मंदिर अयोध्या जाने का टूर पैकेज

Ram Navami 2025: राम नवमी से पहले ही अयोध्या, रामलला मंदिर जाने का विचार कर रहे हैं? तो आइए भारतीय रेलवे का सस्ता पैकेज जानते हैं।

राम मंदिर का सस्ता भारतीय रेलवे टूर पैकेज
Ram Navami 2025: चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर भगवान विष्णु के अवतार श्री राम जी की पूजा अर्चना की जाती है। इस दिन को भगवान राम के जन्मोत्सव के तौर पर मनाया जाता है। भक्त भगवान राम की पूजा-अर्चना करते हैं। श्रीराम की कृपा पाने के लिए राम मंदिर में जाकर दर्शन भी करते हैं। राम के आदर्शों और मूल्यों को याद किए जाने वाले दिन यानी राम नवमी से पहले अगर आप रामलला मंदिर जाने का प्लान कर रहे हैं तो भारतीय रेलवे के सस्ते टूर पैकेज को अपना सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे, कहां और किस दिन राम मंदिर, अयोध्या का टूर प्लान आप भी बना सकते हैं?

आना-जाना, रहना और खाना भी फ्री

राम नवमी से पहले क्या आप भी रामलला के दर्शन करने का सोच रहे हैं? अगर हां, तो भारतीय रेलवे की ओर से एक टूर पैकेज पेश किया गया है जिसे उन्होंने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर साझा किया है। 3 रात और 4 दिन के टूर पैकेज के साथ रहना, खाना, आना और जाना आदि सब शामिल है।

चंडीगढ़ से शुरू होगी यात्रा

रेलवे की ओर से चंडीगढ़ से यात्रा की शुरुआत कराई जा रही है। डेस्टिनेशन प्लेस लखनऊ और अयोध्या है। इस पैकेज में कैब सर्विस, होटल में रुकना, सुबह का नाश्ता और रात का खाना दिया जाएगा। रामलला मंदिर के दर्शन के टूर पैकेज में ट्रैवल बीमा भी शामिल है।

क्या है राम मंदिर के टूर पैकेज की कीमत?

भारतीय रेलवे की वेबसाइट (IRCTC) में राम लला के दर्शन लखनऊ एक्स-चंडीगढ़ नामक टूर पैकेज है जिसका कोड एनसीआर004 है। इस पैकेज की शुरुआती कीमत 6635 रुपये प्रति व्यक्ति है। ट्रेन की क्लास, सिंगल बेड या बच्चे के साथ बेड पैकेज की कीमत अलग-अलग है।
प्रति व्यक्ति पैकेज लागत (रुपये में)
ट्रेन क्लास सिंगल डबल ट्रिपल बच्चा (05-11 वर्ष) बिस्तर बच्चा (05-11 वर्ष) बिना बिस्तर
3एसी (कम्फर्ट) 17895 11235 9225 7535 7535
SL (स्टैंडर्ड) 15305 8645 6635 4945 4945
पैकेज के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप इस लिंक (IRCTC Ram Mandir Package) पर क्लिक कर सकते हैं। ये भी पढ़ें- Udaipur: सच्चे प्यार का शहर है उदयपुर, इन 5 जगहों को न करें मिस


Topics:

---विज्ञापन---