TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

घर बैठे महाकुंभ में ‘डिजिटल स्नान’, अनोखा स्टार्टअप बताने वाले शख्स का वीडियो वायरल

Prayagraj Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स 1100 रुपये में डिजिटल स्नान करवाने की बात कर रहा है। वीडियो के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

Maha Kumbh 2025: कोई नौकरी करके पैसे कमाता है तो कोई बिजनेस करके। पैसे के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में लोग आस्था की डुबकी लगा रहे हैं, मामला वहीं से जुड़ा है। वीडियो में एक स्थानीय शख्स उन लोगों को कुंभ में डिजिटल स्नान करवाने की पेशकश कर रहा है, जो किसी कारणवश मेले में नहीं आ सकते। शख्स कहता है कि वे अपनी तस्वीर उनको व्हाट्सऐप के जरिए भेज सकते हैं। उन तस्वीरों को वह संगम में डुबोकर प्रतीकात्मक स्नान करवाते हैं। इस सेवा के लिए शख्स ने कीमत 1100 रुपये रखी है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल @echo_vibes2 से 19 फरवरी को अपलोड किया गया है। यह भी पढ़ें:डिप्टी कलेक्टर बहन और मां के साथ मृत मिले IRS अफसर, केरल पुलिस को सुसाइड का शक वीडियो में एक युवती कहती दिख रही है कि जो लोग किसी वजह से महाकुंभ नहीं आ सकते। ऐसे लोगों के लिए वे एक व्यक्ति से बात करवाती हैं। वीडियो में दिख रहा शख्स खुद को दीपक गोयल बताता है। इसके बाद शख्स कहता है कि वह महाकुंभ में डिजिटल फोटो स्नान करवाता है। आपको उनको सिर्फ व्हाट्सऐप के जरिए फोटो भेजना है। मैं उस फोटो का डिजिटल प्रिंटआउट लूंगा। फिर उन तस्वीरों को संगम में स्नान करवाऊंगा। इसके लिए आपको सिर्फ 1100 रुपये देने होंगे।

26 फरवरी को होगा महाकुंभ का समापन

इस वीडियो पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई यूजर्स वीडियो पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि आपको शर्म आनी चाहिए। आप सनातन धर्म का मजाक बना रहे हैं। दूसरे यूजर ने लिखा है कि चीन के पास डीपसीक है, हमारे पास डीपस्नान। कुछ यूजर इसे अंधभक्ति और गजब टोपेबाजी बता रहे हैं। बता दें महाकुंभ मेला दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन बन चुका है। 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू हुआ था, जो 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर संपन्न होगा। यह भी पढ़ें:दिल्ली के बाद पंजाब CM एक्शन में, मंत्री का विभाग छीना, 21 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर


Topics:

---विज्ञापन---