TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

3 हजार करोड़ की दौलत छोड़ने का दावा! IITian बाबा के बाद महाकुंभ में ‘बिजनेस बाबा’ का वीडियो वायरल

Prayagraj Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में कई बाबा सामने आए हैं। ये बाबा अलग-अलग वजहों से श्रद्धालुओं के बीच लोकप्रिय हुए हैं। अब एक ऐसे बाबा सामने आए हैं, जो अरबों की संपत्ति त्याग साधु बने हैं।

Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 14 जनवरी से जारी महाकुंभ में कई बाबा श्रद्धालुओं के बीच लोकप्रिय हुए हैं। हर बाबा की अलग-अलग कहानी है, जिसकी वजह से वे सुर्खियों में आए हैं। महाकुंभ में स्कॉर्पियो वाले बाबा, IIT वाले बाबा, कांटों पर लेटे रहने वाले बाबा, रुद्राक्ष वाले बाबा, बंदर वाले बाबा, एक हाथ उठाए रखने वाले बाबा, कबूतर वाले बाबा जैसे कई बाबा सामने आ चुके हैं। अब एक ऐसे बाबा सामने आए हैं, जो दावा कर रहे हैं कि उन्होंने अरबों की संपत्ति छोड़ भगवान की शरण ली है। यह भी पढ़ें:NDA नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेगा बिहार चुनाव, सामने आया ये बड़ा अपडेट ये 'बिजनेसमैन बाबा' के तौर पर श्रद्धालुओं के बीच छाए हुए हैं। बाबा के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बाबा का दावा है कि एक समय उन्होंने अपार दौलत कमाई, लेकिन अब वे गरीबी में रहना चाहते हैं। इंस्टाग्राम पर कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिनमें बाबा अलग-अलग दावे कर रहे हैं। वायरल पोस्ट के अनुसार दावा किया जा रहा है कि बाबा 3 हजार करोड़ की संपत्ति का मालिक है। एक वीडियो में बाबा कहते दिख रहे हैं कि उन्होंने हजारों करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। रोजाना 200-300 करोड़ रुपये की कमाई की है, लेकिन जो सुख राम भजन में है, वो अमीरी में नहीं। मेरा मन फकीरी में लग चुका है, फकीरी में ही मुझे आनंद आ रहा है। कई ऐसे वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें ये बाबा लोगों को कंबल-शॉल भेंट करते दिख रहे हैं।

यूजर्स बाबा पर उठा रहे सवाल

एक वीडियो में बाबा दावा करते हैं कि उनके 500-700 करोड़ रुपये प्रवर्तन निदेशालय (ED) के पास जब्त पड़े हैं, लेकिन उनको अब कोई लालच नहीं है। एक शख्स ने उनको 10 रुपये देने की कोशिश की थी, लेकिन मैंने उस व्यक्ति को कहा कि पैसों का त्याग करके ही मैं यहां आया हूं। बाबा के दावों वाले वीडियो पर यूजर्स कमेंट भी कर रहे हैं। कुछ लोग उनको दावों पर सवाल उठाते हुए इनको झूठा करार दे रहे हैं। बाबा के बिजनेस और फर्म आदि को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। न्यूज24 उनके दावों वाले वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। यह भी पढ़ें:शिंदे की शिवसेना का ‘ऑपरेशन टाइगर’, 6 सांसदों ने बढ़ाई उद्धव ठाकरे की टेंशन; क्या फिर होगा महाराष्ट्र में ‘खेल’


Topics:

---विज्ञापन---