---विज्ञापन---

सिपाही ने महिला के ससुरालियों को दिखाई ‘डर्टी पिक्चर’, 6 साल से कर रहा था ब्लैकमेल, भेजी अश्लील तश्वीरें

Policeman harassed women after marriage: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से एक युवक द्वारा मामला सामने आया है। आरोपी मथुरा जीआरपी में सिपाही है।वह फिरोजाबाद में रहने वाली युवती को पिछले छह सालों से परेशान कर रहा था। मिलने का दबाव बनाता, युवती के मना करने पर उसकी अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देता था। […]

Edited By : Swati Pandey | Updated: Feb 4, 2024 19:34
Share :
Uttar Pradesh News, Firozabad News, Hindi News, Local News, Crime News

Policeman harassed women after marriage: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से एक युवक द्वारा मामला सामने आया है। आरोपी मथुरा जीआरपी में सिपाही है।वह फिरोजाबाद में रहने वाली युवती को पिछले छह सालों से परेशान कर रहा था। मिलने का दबाव बनाता, युवती के मना करने पर उसकी अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देता था। युवती की शादी हो चुकी है। शादी के बाद भी आरोपी युवती को फोनकर मिलने का दबाव बनाने लगा, जब युवती ने मना किया, तो आरोपी सिपाही, महिला के ससुराल पहुंच गया। और ससुराल वालों को महिला की अश्लील तश्वीर दिखा बदनाम करने की कोशिश की।

पीड़िता ने आरोपी से परेशान अपने परिजन को बताया, तो महिला के चाचा ने सिपाही को समझाया तो आरोपी ने महिला के चाचा के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। महिला के परिजनों ने नजदीकी थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस को बताया कि उसकी भतीजी को आरोपी अजय परेशान करता है। भतीजी की ससुराल में जाकर युवती के गलत फोटो दिखाता है और बदनाम करता है। आरोपी को इस तरह भतीजी को बदनाम नहीं करने के लिए हिदायत दी तो आरोपी अजय ने मारपीट कर दी। लात घूंसों से पीटने लगा।

---विज्ञापन---

वहीं सिपाही ने भी दूसरे पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि बाइक से मटसेना जा रहा था तभी फुलाइची पर रोककर आरोपियों ने मारपीट की। इस दौरान पुलिस ने दोनों पक्षों का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(brandxhuaraches)

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Swati Pandey

Edited By

rahul solanki

First published on: Oct 03, 2023 04:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें