Narendra Modi Yogi Adityanath Sisters Meeting: पीएम नरेंद्र मोदी की बहन वसंतीबेन ने सीएम योगी की बहन शशि देवी से मुलाकात की। सोशल मीडिया दोनों के गले मिलने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों गर्मजोशी से एक-दूसरे गले मिलते हुए देखी जा सकती हैं। लोग दोनों की सादगी की चर्चा कर रहे हैं। बता दें कि पीएम मोदी की बहन इन दिनों की नीलकंठ धाम की तीर्थयात्रा पर हैं। इस दौरान जब उन्हें पता चला कि सीएम योगी बहन शशि देवी की दुकान पास में है। तो वे वहां पहुंची दोनों एक-दूसरे से गले मिले।
यह भी पढ़ेंयह भी पढ़ें - केंद्रीय मंत्री ने सदन में खोया आपा, बोले- अरे बैठ, पीछे बैठ… तुम्हारी औकात निकालूंगा
---विज्ञापन---
ऋषिकेष की धार्मिक यात्रा पर है पीएम की बहन
दोनों नेताओं की बहनों के मिलने का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खिया बटोर रहा हैं। लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। पीएम मोदी की बहन अपने परिवार के साथ ऋषिकेष की धार्मिक यात्रा पर है। इस दौरान वे दयानंद आश्रम में रूकीं हैं। यहां पर पीएम की बहन ने नीलकंठ महादेव मंदिर और भुवनेश्वरी देवी के दर्शन किए। इस दौरान उन्हें जानकारी मिली की सीएम योगी की बहन की यहीं पर दुकान है तो वे उनसे मिलने पहुंची।एक नजर में नीलकंठ महादेव मंदिर
गढ़वाल, उत्तरांचल में हिमालय पर्वतों के तल में बसा ऋषिकेश में नीलकंठ महादेव मंदिर प्रमुख पर्यटन स्थल है। नीलकंठ महादेव मंदिर ऋषिकेश के सबसे पूज्य मंदिरों में से एक है। कहा जाता है कि भगवान शिव ने इसी स्थान पर समुद्र मंथन से निकला विष ग्रहण किया गया था। उसी समय उनकी पत्नी, पार्वती ने उनका गला दबाया जिससे कि विष उनके पेट तक नहीं पहुंचे। इस तरह, विष उनके गले में बना रहा। विषपान के बाद विष के प्रभाव से उनका गला नीला पड़ गया था। गला नीला पड़ने के कारण ही उन्हें नीलकंठ नाम से जाना गया था। अत्यन्त प्रभावशाली यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। मंदिर परिसर में पानी का एक झरना है जहाँ भक्तगण मंदिर के दर्शन करने से पहले स्नान करते हैं।और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें
---विज्ञापन---