TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

पाकिस्तानी महिला ने गले में लपेटी ‘तिरंगा’ चुनरी, झंडा लेकर बोली- भारत माता की जय

Seema Haider News : अवैध रूप से भारत आकर ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ रह रही सीमा हैदर ने अब ऐसा कुछ काम किया, जिसकी गूंज पाकिस्तान में भी हो रही है। दरअसल, पिछले दिनों रबूपुरा इलाके में हुए एक समारोह में सीमा हैदर ने न केवल तिरंगा […]

seema news
Seema Haider News : अवैध रूप से भारत आकर ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ रह रही सीमा हैदर ने अब ऐसा कुछ काम किया, जिसकी गूंज पाकिस्तान में भी हो रही है। दरअसल, पिछले दिनों रबूपुरा इलाके में हुए एक समारोह में सीमा हैदर ने न केवल तिरंगा फहराया, बल्कि 'भारत माता की जय' के नारे भी लगाए। फिलहाल इस पूरे समोराह का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने बच्चों के साथ भारत माता की जय के नारे लगाती हुई नजर आ रही हैं।

लप्पू-झींगुर कहने वाली को मिला जवाब

वहीं, लोग सोशल मीडिया पर यह भी कह रहे हैं कि सीमा ने भारत माता के नारे लगाकर और तिरंगा फहराकर मिथिलेश भाटी को अपना करारा जवाब दिया है, जिन्होंने सीमा-सचिन की मोहब्बत का मजाक उड़ाया। इतना ही नहीं, सचिन को लप्पू और झींगुर तक कह दिया था।

गले में लपेटी तिरंगा चुनरी

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सीमा हैदर अपने गले में तिरंगा चुनरी लपेटे हुई है, जबकि बगल में बच्चे भी खड़े हैं भारत माता की जय के नारे लगा रहे हैं। इस दौरान वहां पर पुलिसकर्मी भी नजर आ रहा है। इसका मतलब यह है कि आयोजन पुलिस की अनुमति से ही हुआ होगा।

बगल में खड़ा सचिन हुआ भावुक

आयोजन के दौरान सीमा के बगल में बच्चे के साथ खड़ा सचिन बेहद भावुक नजर आ रहा है और उसने गले में 'तिरंगा' पहना हुआ है। नारे लगाने के बाद वह भीड़ के सामने हाथ जोड़े खड़ा नजर आ रहा है। यहां पर बता दें कि अवैध रूप से भारत में अपने चार बच्चों के साथ रह रही सीमा हैदर को अब क्लीन चिट नहीं मिली है। बावजूद इसके वह भारत में बहुत चर्चा में है और मेरठ के रहने वाले अमित जानी उनकी जिंदगी पर लाहौर टू नोएडा नाम की हिंदी फिल्म भी बना रहे हैं।    

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---