---विज्ञापन---

सोशल मीडिया पर छा गईं ‘भाभी जी’, जानिये- पाकिस्तान की सीमा हैदर से इनका कनेक्शन

Seema Haider Latest News: अपने प्रेमी सचिन मीणा के लिए पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर पिछले एक महीने से लगातार सुर्खियां बटोर रही है। आलम यह है कि वह तकरीबन छोटे-बड़े हर भारतीय न्यूज चैनल को अपना इंटरव्यू दे चुकी है। इसके अलावा, सीमा और सचिन की ‘लव स्टोरी’ को राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 6, 2023 11:11
Share :
Seema Haider Sachin meena
Seema Haider Sachin meena

Seema Haider Latest News: अपने प्रेमी सचिन मीणा के लिए पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर पिछले एक महीने से लगातार सुर्खियां बटोर रही है। आलम यह है कि वह तकरीबन छोटे-बड़े हर भारतीय न्यूज चैनल को अपना इंटरव्यू दे चुकी है। इसके अलावा, सीमा और सचिन की ‘लव स्टोरी’ को राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चा मिल रही है। इस बीच सचिन के गांव रबूपुरा की रहने वाली महिलाओं गीता भाटी और मिथिलेश भाटी ने सचिन और सीमा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उनका कहना है कि दोनों में कोई मेल ही नहीं है। इसके पीछे सीमा हैदर का कोई अन्य मकसद है।

सचिन के गांव की ही रहने वाली पड़ोसन मिथिलेश भाटी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें वह सचिन मीणा और सीमा हैदर के रिश्ते और प्यार दोनों को लेकर कटाक्ष करती नजर आ रही है। वह मीडिया के सामने कहती है- ‘लप्पू सा सचिन, झिंगूर सा लड़का, क्या है सचिन में। लप्पू का सचिन है… वो झिंगुर सा लड़का…बोलता वो है न … ऐसा क्या है सचिन में… उससे प्यार करेगी सीमा।’ अब सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि भाभी ने जी तो सचिन की पोल ही खोल दी। इस बीच इस गांव की अन्य महिलाओं ने भी सचिन और सीमा की लव स्टोरी का मजाक उड़ाया है। बता दें कि सचिन को लप्पू और झींगूर कहने वालीं महिला का नाम मिथिलेश भाटी है, जबकि उनकी बड़ी बहन गीता भाटी ने भी सचिन और सीमा का मजाक उड़ाया है।

सचिन को भाभी जी ने कहा- उल्लू

इस मामले में अब गांव की कई महिलाओं ने मुखर होकर सचिन के बहाने पाकिस्तान से आई सीमा हैदर की नीयत पर सवाल उठाए हैं। सचिन को ‘झींगुर’ और ‘लप्पू’ कहने वाली महिला ने सोशल मीडिया पर अपने बयान में अब उसे ‘उल्लू’ तक कह दिया है। इसके साथ ही इसी गांव की एक अन्य महिला ने भी सचिन और सीमा को लेकर कई तरह के आरोप लगाए हैं।

ये लैला मजनूं वाला प्रेम नहीं

रबूपुरा की महिलाओं ने कहा है कि सचिन और सीमा में कोई प्रेम नहीं है। यह सब नाटक है। उनका कहना है कि कल तो यह (सीमा) सचिन को भी छोड़कर चली जाएगी, जैसे इसने अपने पहले बच्चों को छोड़ा है। महिलाओं ने सचिन के लिए पाकिस्तान से सीमा के भारत आने को नाटक बताया है। उनका कहना है कि सचिन और सीमा में कोई मेल नहीं है।

सीमा और सचिन दोनों सिर्फ आठवीं पास

गौरतलब है कि मूल रूप से उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रहने वाला 23 वर्षीय सचिन मीणा किसान परिवार से है। सचिन के परिवार में माता-पिता और भाई-बहन हैं। सचिन के मुताबिक, वह दसवीं पास भी नहीं हैं, उसने आठवीं तक पढ़ाई की है। उसके पिता खेती करते हैं। बता दें कि पिछले दिनों सचिन मीणा के पिता ने कहा था कि उनकी आर्थिक हालत ठीक नहीं है और परिवार की जिम्मेदारी उठाने में अक्षम हैं।

First published on: Aug 06, 2023 10:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें