TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Sudan Conflict: सूडान में फंसे 360 भारतीयों का पहला जत्था दिल्ली पहुंचा, यूपी सरकार ने बनाई हेल्प डेस्क

Sudan Conflict: सूडान में गृह युद्ध के बीच फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए केंद्र सरकार ऑपरेशन कावेरी चला रही है। बुधवार को जेद्दा एयरपोर्ट से 360 भारतीय नागरिकों का पहला दल रात करीब 9 बजे दिल्ली पहुंच गया। केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने जेद्दा एयरपोर्ट इस जत्थे को दिल्ली के रवाना […]

Sundan Conflict
Sudan Conflict: सूडान में गृह युद्ध के बीच फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए केंद्र सरकार ऑपरेशन कावेरी चला रही है। बुधवार को जेद्दा एयरपोर्ट से 360 भारतीय नागरिकों का पहला दल रात करीब 9 बजे दिल्ली पहुंच गया। केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने जेद्दा एयरपोर्ट इस जत्थे को दिल्ली के रवाना किया था। उन्होंने कहा था कि ये सभी जल्द ही अपने परिवारों से मिल सकेंगे। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारतीयों की वापसी पर उनका स्वागत किया है। और पढ़िए – Sudan Conflict: सूडान से 278 भारतीयों का पहला जत्था INS Sumedha से जेद्दा रवाना, तिरंगा थामे नजर आए लोग विदेश राज्य मंत्री ने फ्लाइट में बैठे भारतीयों का वीडियो जारी करते हुए ट्वीट किया कि जेद्दा हवाईअड्डे पर 360 भारतीयों को नई दिल्ली जाने वाली फ्लाइट से विदा करते हुए खुशी हो रही है। वे जल्द ही मातृभूमि पहुंचेंगे। अपने परिवारों से मिलेंगे। ऑपरेशन कावेरी के तहत सरकार सूडान से भारतीय नागरिकों को निकालने और उन्हें सुरक्षित घर लाने के लिए लगातार काम कर रही है।

योगी सरकार ने दिल्ली में स्थापित की हेल्पडेस्क

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सूडान में फंसे यूपी के रहने वालों ने दिल्ली में रेजिडेंट कमिश्नर कार्यालय में एक हेल्प डेस्क स्थापित किया है। अतिरिक्त रेजिडेंट कमिश्नर सौम्या श्रीवास्तव ने बताया कि 8920808414 पर सहायक समीक्षा अधिकारी नीरज सिंह या प्रोटोकॉल सहायक आशीष कुमार से 9313434088 पर संपर्क किया जा सकता है। और पढ़िए – Chhattisgarh Naxal Attack: दंतेवाड़ा में नक्सलियों का बड़ा हमला, 10 DRG जवान और चालक शहीद, सीएम ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग

अब तक 530 भारतीयों को सूडान से निकाला गया

सूडान में छिड़े गृहयुद्ध के बीच भारत समेत अन्य देश अपने-अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। सूडान से अब तक 530 भारतीयों का रेस्क्यू किया गया है।

केंद्र सरकार ने अपने दो जहाज तैनात किए

भारत ने ऑपरेशन कावेरी के तहत जेद्दा में दो सी-130जे सैन्य परिवहन विमान और पोर्ट ऑफ सूडान में आईएनएस सुमेधा को तैनात किया था। जेद्दा पहुंचने के बाद भारतीयों को स्वदेश लाया जाएगा। पूरे सूडान में लगभग 3,000 भारतीय रहते हैं। पीएम मोदी ने सूडान में भारतीयों को निकालने के लिए प्लान तैयार करने का निर्देश दिया था।

सूडान में जारी है भीषण जंग

सूडान में सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच युद्ध जारी है। राजधानी खार्तूम में कई स्थानों से भीषण जंग हुई है। इससे सुरक्षा की स्थिति अस्थिर बनी हुई है। 72 घंटे के युद्धविराम के बाद भी जगह-जगह हिंसा हुई। 15 अप्रैल से शुरू हुई जंग में अब तक 400 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। जबकि तीन हजार से अधिक लोग घायल हैं। और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---