Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Online सामान खरीदने से पहले पढ़ ले ये खबर… मंगवाया था लैपटॉप, पैकिंग खोतले ही टूटी Hope

Online Shopping Alert: अगर आप भी इस बार फेस्टिवल सेल से Online सामन खरीदाना का सोच रहे है तो एक बार ये खबर जरूर पढ़ ले।

Online Shopping Alert: भारत में त्योहारों की सीजन शुरू हो गए है और इसी के साथ खरिदारी का सीजन भी शुरू हो गया है। पहले लोग बाजार जा कर सामान खरीदते थे। लेकिन जब से जमाना डिजिटल हुआ है, तब से Online खरीदारी की तरफ से लोगों का झुकाव बढ़ गया है। अगर आप भी Online खरीदारी करने के शौकिन हैं और इस बार फेस्टिवल सेल से Online सामन खरीदाना का सोच रहे है तो एक बार ये खबर जरूर पढ़ ले।

लैपटॉप की कीमत 76914 रुपए

ऑनलाइन शॉपिंग ऐप पर चल रहे सेल ऑफर की आड़ में धोखाधड़ी के कई मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से सामने आया है। यहां एक पिता ने अपने इंजीनियरिंग कर रहे बेटे के लिए ऑनलाइन शॉपिंग ऐप के जरिए लैपटॉप मंगवाया था। पिता ने ऑनलाइन ही लैपटॉप की पैमेंट भी कर दी थी। लैपटॉप की कीमत 76914 रुपए थी। इसके बाद जब सामान की डिलीवरी हुई तो पैकेजिंग खोलने के बाद सभी के होश उड़ गए। पैकेट में लैपटॉप की जगह एक पत्थर निकला। यह भी पढ़ें: मार के लटका दिया हमारा बेटा…आधी रात को गर्लफ्रेंड से मिलने गया, सुबह सड़क किनारे पेड़ से टंगी मिली लाश

कस्टमर केयर पर शिकायत 

पीड़ित व्यक्ति ने पूरी घटना का CCTV फुटेज कंपनी को भेज दिया है और भुगतान की गई राशि को वापस करने की मांग की है। पीड़ित की पहचान मनोज सिंह के रूप में हुई है। पीड़ित बताया कि उन्होंने 7 अक्टूबर को एक लैपटॉप ऑर्डर किया था। साइट पर लैपटॉप की कीमत 1,02,900 रुपए थी, लेकिन सेल की वजह से उसकी कीमत 76914 रुपए में मिल रहा था। इसे देखते हुए उन्होंने लैपटॉप को 76914 रुपए का भुगतना कर बुक कर लिया। लेकिन जब इसकी डिलीवरी हुई तो पैकेट के डिब्बे में एक पत्थर मिला है। पीड़ित ने इसकी शिकायत ऑनलाइन ऐप के कस्टमर केयर से कर दी है।


Topics:

---विज्ञापन---