TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

नोएडा में यमुना नदी में नहाते समय दो युवक डूबे, एक का शव मिला दूसरे की तलाश जारी

Noida News: नोएडा के एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र स्थित यमुना नदी में बुधवार शाम नहाने गए दो युवक डूब गए। इस हादसे में एक युवक की मौत हो चुकी है जबकि दूसरे की तलाश पुलिस और एनडीआरएफ की टीम द्वारा जारी है।

Yamuna River Accident

Noida News: नोएडा के एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र स्थित यमुना नदी में बुधवार शाम नहाने गए दो युवक डूब गए। इस हादसे में एक युवक की मौत हो चुकी है जबकि दूसरे की तलाश पुलिस और एनडीआरएफ की टीम द्वारा जारी है। बारिश के मौसम में यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।

पहली घटना
19 वर्षीय तुषार अपने चार दोस्तों के साथ छपरौली गांव के पास यमुना में नहाने गया था। नहाने के दौरान गहराई का अंदाजा न लग पाने के कारण तुषार डूब गया। दोस्तों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद तुषार का शव नदी से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

---विज्ञापन---

मछली पकड़ने आया था पंकज
दूसरी घटना हरियाणा सीमा से सटे यूपी क्षेत्र की है। 25 वर्षीय पंकज अपने कुछ साथियों के साथ मछली पकड़ने गया था। मछली पकड़ने के दौरान वह भी नहाने लगा। उसी दौरान पंकज गहरे पानी में चला गया और डूब गया। घटना के बाद से ही पुलिस व एनडीआरएफ की टीम लगातार उसकी तलाश में जुटी है लेकिन खबर लिखे जाने तक पंकज का शव बरामद नहीं हो सका था।

---विज्ञापन---

क्या बोले प्रभारी?
एक्सप्रेसवे थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि दोनों घटनाओं की सूचना मिलने पर तत्काल राहत कार्य शुरू कर दिया गया था। उन्होंने लोगों से अपील की है कि नदी या किसी जलस्रोत में बिना सुरक्षा उपायों के न उतरें। खासकर मानसून के इस मौसम में जब जलधाराएं तेज होती है और खतरा बढ़ जाता है।

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में डेंगू के साये में निवासी, बेसमेंट में पानी भरने से फैल रही बीमारी


Topics:

---विज्ञापन---