TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Noida News: सावन के पहले सोमवार को व्रत खोलने के लिए मंगाई वेज बिरयानी, निकला चिकन, जानें आगे क्या हुआ?

Noida News: नोएडा में सावन के पहले सोमवार पर व्रत खोलने के लिए वेज बिरयानी मंगाना युवक को भारी पड़ गया। ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप के माध्यम से मंगाई गई मशरूम पनीर वेज बिरयानी में चिकन निकलने से हड़कंप मच गया।

Noida News: नोएडा में सावन के पहले सोमवार पर व्रत खोलने के लिए वेज बिरयानी मंगाना युवक को भारी पड़ गया। ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप के माध्यम से मंगाई गई मशरूम पनीर वेज बिरयानी में चिकन निकलने से हड़कंप मच गया। नोएडा के सेक्टर 144 के इस मामले में पीड़ित ने बड़ा दिल दिखाया। रेस्टोरेंट मालिक के माफी मांगने पर उसने कानूनी कार्रवाई से मना कर दिया है। हालांकि ऐसे मामले पूर्व में सलाखों तक पहुंच चुके है।

शक होने पर वीडियो किया वायरल

पीड़ित ने व्रत खोलने के लिए मशरूम पनीर वेज बिरयानी का ऑर्डर दिया था। जब भोजन करने बैठे तो स्वाद और बनावट से शक होने पर जांच की। जिसमें चिकन पाए जाने की पुष्टि हुई। इस पर उन्होंने तुरंत फूड विभाग और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्टोरेंट संचालक से पूछताछ की गई। रेस्टोरेंट मालिक ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए पीड़ित से माफी मांगी। उनका कहना था कि गलती से वेज ऑर्डर के स्थान पर नॉनवेज बिरयानी की डिलीवरी हो गई।

नहीं होती कोई जांच

यह ऐसा मामला है जिसमें पीड़ित ने कार्रवाई से मना कर दिया। हालांकि ऐसी घटनाएं आस्था से जुड़ी होती है। ऐसे में ऑनलाइन फूड डिलीवरी सिस्टम में एक प्रक्रिया जांच की भी होने चाहिए। जो आर्डर डिलीवरी के लिए दिए जाए उनको जांच के बाद ही भेजा जाना चाहिए। खास तौर पर जिस दिन कोई त्योहार या व्रत वाला दिन हो।

ऐसे मामले में मालिक जा चुका है जेल

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। पीड़ित की तहरीर पर बिसरख थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी रेस्टोरेंट मालिक को पकड़ा था। ऐसे में इन मामलों पर अंकुश लगना जरूरी है। ये भी पढ़ें: Noida News: नोएडा में प्रेमी ने प्रेमिका को पीट-पीट कर उतार दिया मौत के घाट  


Topics:

---विज्ञापन---