TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Noida: जमीन के विवाद में सौतेले भाइयों के परिवार भिड़े, फायरिंग-मारपीट, महिला समेत 5 लोग गिरफ्तार

Noida: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया। जब एक ही परिवार के पक्ष आमने-सामने आ गए। कई राउंड फायरिंग हुई। इतने ही नहीं, दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले। बताया गया है कि मामला जमीन से जुड़ा हुआ है। विवाद दो सौतेले भाइयों के परिवारों में […]

Madhya Pradesh Bhopal Case
Noida: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया। जब एक ही परिवार के पक्ष आमने-सामने आ गए। कई राउंड फायरिंग हुई। इतने ही नहीं, दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले। बताया गया है कि मामला जमीन से जुड़ा हुआ है। विवाद दो सौतेले भाइयों के परिवारों में है। पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गांव में फोर्स तैनात है।

सेक्टर-142 के गांव शहदरा में हुई घटना

जानकारी के मुताबिक मामला नोएडा के सेक्टर-142 क्षेत्र का है। यहां के गांव शहदरा में सूरजमल का परिवार रहता है। बताया गया है कि उन्होंने दो शादियां की थीं। पहली पत्नी का नाम चंद्रमती और दूसरी पत्नी का नाम वीरमती है। चंद्रवती के बेटे का नाम बलराज है। चंद्रवती की मृत्यु के बाद सूरजमल ने वीरमती से दूसरी शादी की थी, जिसका बेटा केसराज है। नोएडा पुलिस ने बताया कि सूरजमल की भी मृत्यु हो चुकी है।

जमीन के तीन हिस्सों पर खड़ा हुआ विवाद

नोएडा पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूरजमल की मृत्यु के बाद वीरमती ने जमीन के तीन हिस्से किए। एक हिस्सा अपने पास रखते हुए उसने दो हिस्से बलराज और केसराज को दे दिए। इसी बात को लेकर बलराज और केसराज में विवाद हो गया। बताया गया है कि दोनों भाइयों में काफी समय से मुकदमेबाजी भी चल रही है। रविवार को किसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी, गांव में फोर्स तैनात

बताया गया है कि बलराज और केसराज के बेटे भी आपस में रंजिश मानते हैं। रविवार को दोनों पक्षों में देखते ही देखते फायरिंग हो गई। एक दूसरे पर लाठियां लेकर टूट पड़े। दोनों ओर से कई लोग घाटल हुए हैं। वहीं दिन दहाड़े फायरिंग की सूचना पर नोएडा पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में थाना पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं गांव में तनाव को देखते हुए फोर्स की तैनाती की गई है। उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-


Topics: