Trendingvande mataramIndigoBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Noida News: स्पोर्ट्स सिटी में पहला एक्शन, लोटस ग्रींस का आवंटन रद्द, 4100 करोड़ बकाया

Noida News: नोएडा प्राधिकरण ने बहुचर्चित स्पोर्ट्स सिटी परियोजना में पहली बड़ी कार्रवाई की है. लोटस ग्रींस कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड (कंसोर्टियम) को आवंटित 1,10,512 वर्ग मीटर जमीन का आवंटन रद्द कर दिया है. यह कार्रवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में की गई है.

Noida News: नोएडा प्राधिकरण ने बहुचर्चित स्पोर्ट्स सिटी परियोजना में पहली बड़ी कार्रवाई की है. लोटस ग्रींस कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड (कंसोर्टियम) को आवंटित 1,10,512 वर्ग मीटर जमीन का आवंटन रद्द कर दिया है. यह कार्रवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में की गई है. कंसोर्टियम पर प्राधिकरण का 4100 करोड़ से अधिक का बकाया है, जिसे वर्षों से चुकाया नहीं गया है.

अतिरिक्त जमीन हुई थी आवंटित

स्पोर्ट्स सिटी परियोजना के तहत सेक्टर-150 स्थित भूखंड संख्या एससी-2 में कंसोर्टियम को पहले 11,98,370 वर्ग मीटर भूमि 19,400 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से आवंटित की गई थी. इसके बाद 1 मार्च 2016 को कंसोर्टियम ने 1,31,375 वर्ग मीटर अतिरिक्त भूमि का आवंटन प्राप्त कर लिया, जिसकी दर 22,600 रुपये प्रति वर्ग मीटर तय की गई.

---विज्ञापन---

एकमुश्त जमा करनी थी रकम

यह शर्त रखी गई थी कि इस अतिरिक्त भूमि की पूरी आवंटन राशि एकमुश्त नोएडा प्राधिकरण के खाते में जमा करनी होगी. जमीन लेने के बाद कंसोर्टियम ने भुगतान से मुंह मोड़ लिया और केवल 20 फीसद राशि जमा कर लीज डीड करने की मांग की. साथ ही कहा कि इस अतिरिक्त भूमि को भी मूल स्पोर्ट्स सिटी परियोजना का हिस्सा माना जाए.

---विज्ञापन---

बोर्ड बैठक में लिया गया निर्णय

नोएडा प्राधिकरण ने कंसोर्टियम के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए 14 मार्च 2016 को आयोजित 188वीं बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित किया और चेयरमैन से इसकी मंजूरी दी. इसके बावजूद कंसोर्टियम ने निर्धारित 20 प्रतिशत राशि भी समय पर जमा नहीं की. बाद में कंसोर्टियम ने फिर से संपर्क कर लीज डीड की समय-सीमा बढ़ाने का अनुरोध किया. इस पर 9 जुलाई 2016 को 189वीं बोर्ड बैठक में पुनः प्रस्ताव लाकर 31 जुलाई 2016 तक 20 प्रतिशत राशि जमा करने की छूट दी गई, शेष राशि को किस्तों में जमा करने की अनुमति भी दी गई. भुगतान इसके बाद भी नहीं किया गया.

ये भी पढ़ें: Noida International Airport से कनेक्टिविटी के लिए 400 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा इंटरचेंज, जानें NHAI चेयरमैन ने क्या कहा ?


Topics:

---विज्ञापन---