Noida Traffic Advisory: 26 जनवरी को देशभर में गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। इसको लेकर दिल्ली में भी तैयारियां शुरू हो गई हैं। 22 जनवरी से 25 जनवरी तक परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल की जाएगी। जिसके चलते दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में यातायात प्रभावित होगा। जिसके लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। इस दौरान मालवाहक गाड़ियों (भारी, मध्यम और हल्के) का प्रवेश दिल्ली में रोक दिया गया है। घर से निकलने से पहले एक बार आप भी ट्रैफिक की एडवाइजरी देख लें।
किन गाड़ियों पर रहेगी पाबंदी?
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा 'गणतंत्र दिवस फुल ड्रेस परेड रिहर्सल और गणतंत्र दिवस परेड के अवसर पर 22.01.2025 तारीख की रात 22:00 बजे से, 23.01.2025 तारीख में कार्यक्रम समाप्ति तक, 25.01.2025 की रात 22:00 बजे से 26.01.2025 तारीख को प्रोग्राम खत्म होने तक के लिए यातायात प्रभावित रहेगा। सुरक्षा के चलते गौतम बुद्ध नगर जिले से दिल्ली में आने वाली मालवाहक गाड़ियों (भारी, मध्यम एवं हल्के) की एंट्री पर बैन रहेगा। इन गाड़ियों को अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की इजाजत रहेगी।
किस रास्ते का करना है इस्तेमाल
1- चिल्ला रेड लाइट (बॉर्डर) से दिल्ली एंट्री करने वाली गाड़ियां चिल्ला रेड लाइट से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकती हैं।
2- DND (बॉर्डर) से दिल्ली में एंट्री करने वाली गाड़ियां डीएनडी टोल प्लाजा से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर आगे जा सकती हैं।
3- कालिन्दी कुंज यमुना (बॉर्डर) से दिल्ली में एंट्री करने वाली गाड़ियां यमुना नदी से पहले अण्डरपास तिराहा से डायवर्ट होंगी। जो नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर आगे जाएंगी।
4- यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली में एंट्री करने वाली गाड़ियां फलैदा कट, रबुपुरा से सर्विस रोड होकर, गलगोटिया, गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी से होते हुए पुस्ता तिराहे से होण्डा सीएल चौक से कस्बा कासना से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे आगे जाएंगी।
5- यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली में एंट्री करने वाली गाड़ियां जीरो प्वाइंट से परी चौक की ओर डायवर्ट की जाएंगी, जो ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर आगे जाएंगी।
इसके अलावा एडवाइजरी में कहा गया कि जारी की गई जरूरत पड़ने पर दूसरी गाड़ियों का डायवर्जन भी किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: Delhi Traffic Advisory: आज से 25 जनवरी तक इन रास्तों से बचें, फुल ड्रेस रिहर्सल के कारण रहेगी ‘नो एंट्री’