उत्तर प्रदेश के नोएडा में रहने वाली प्रियंका का व्हाट्सऐप किसी ने हैक कर लिया था और 16 घंटे की मशक्कत के बाद उसे अपना व्हाट्सऐप दोबारा मिला। व्हाट्सऐप हैक होने का पता चलते ही प्रियंका ने साइबर पुलिस को शिकायत दी। साइबर पुलिस ने कार्रवाई की और जिस सिस्टम से व्हाट्सऐप को हैक किया गया था, उसका पता लगाकर प्रियंका के व्हाट्सऐप को फ्रॉड के चंगुल से छुड़ाकर दोबारा रिकवर किया।
OTP वाला मैसेज भेजकर फॉरवर्ड कराकर हैक किया
प्रियंका ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पास गत 9 मार्च को एक दोस्त का व्हाट्सऐप मैसेज आया। इस मैसेज में लिखा था कि प्रियंका गलती से तुम्हे मैसेज भेज दिया है। उस मैसेज का वापस मुझे ही फॉरवर्ड कर दो। प्रियंका ने यह सोचकर कि दोस्त का मैसेज है, भरोसा कर लिया और मैसेज उसे वापस भेज दिया। मैसेज में वॉट्सऐप को इंस्टॉल करने के लिए 6 डिजिट का OTP था।
प्रियंका ने बताया कि उस मैसेज को वापस फॉरवर्ड करते ही उसका वॉट्सएप हैक हो गया। इसके बाद उसके नंबर से जान पहचान वालों को पैसे मांगने के मैसेज जाने लगे। उसने तुरंत इसकी जानकारी साइबर पुलिस को दी। प्रियंका ने साइबर पुलिस के जरिए लोगों को संदेश दिया कि भाई-बहन, मम्मी-पापा, हसबैंड-वाइफ या दोस्त में से कोई भी वॉट्सएप पर OTP वाला मैसेज भेजकर उसे वापस मांगें तो बिल्कुल भरोसा न करें। फ्रॉड हो सकता है। इसके चक्कर में हैकर्स के चंगुल में फंस सकते हैं।
यह भी पढ़ें: अमेजन-फ्लिपकार्ट के गोदामों पर रेड, जानें BIS को दिल्ली में छापेमारी में क्या-क्या मिला?
इन तरीकों से भी हैक हो सकता व्हाट्सऐप
बता दें कि आजकल सोशल नेटवर्किंग साइट पर बने लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट हैक करके साइबर फ्रॉड करने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। व्हाट्सऐप हैक करके ठगने का मामला सामने आया है। मामले में जिस तरीके से व्हाट्सऐप को हैक किया गया, काफी चौंकाने वाला है। OTP वाला मैसेज भेजकर उसके वापस मंगवाकर व्हाट्सऐप हैक कर लिया गया।
इसके अलावा कॉल फॉरवर्ड करके भी व्हाट्सऐप हैक हो सकता है। व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजकर दिए गए नंबर पर कॉल करके एड्रेस वेरिफाई करने को कहा जाएगा। आप कॉल करेंगे तो कॉल हैकर के नंबर पर फॉरवर्ड होगी और व्हाट्सऐप हैक हो जाएगा। व्हाट्एऐप पर इमरजेंसी कॉल करके कॉन्फ्रेंस पर लेकर भी व्हाट्सऐप हैक किया जा सकता है। फोन में APK फाइल डाउनलोड कराकर भी व्हाट्ऐप हैक किया जा सकता है।