---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

नोएडा में खुलेंगी 239 शराब की नई दुकानें; आबकारी विभाग ने मांगे आवेदन, नए खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

Noida Open 239 New Liquor Shops: उत्तर प्रदेश की नई शराब नीति के तहत नोएडा में 239 शराब की नई दुकानें खुलने वाली हैं। जिसके लिए आबकारी विभाग ने आवेदन मांगे हैं।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Feb 16, 2025 09:52
Noida Open 239 New Liquor Shops

Noida Open 239 New Liquor Shops: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, नोएडा में नई शराब की दुकानें खुलने वाली हैं। उत्तर प्रदेश की नई शराब नीति के तहत आबकारी विभाग ने अगले वित्तीय वर्ष के लिए नोएडा से 239 आवेदन मांगे हैं। नई नीति के तहत इस बार कंपोजिट दुकानों को भी शामिल किया गया है। इन दुकानों में बीयर और IMFL (भारत में बनी विदेशी शराब) एक साथ बेची जाएंगी। मालूम हो कि 6 साल में यह पहली बार है कि शराब कारोबार के लिए आबकारी विभाग की तरफ से नए आवेदन मांगे गए हैं।

नए खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

इससे सेक्टर के नए खिलाड़ियों को मैदान में उतरने का मौका मिलेगा। नोएडा में 239 कंपोजिट शराब की दुकानों के अलावा 234 देशी शराब की दुकानें और 27 मॉडल शॉप होंगी। पिछले 6 साल में सिर्फ मौजूदा लाइसेंसों को ही रिन्यु किया गया था। नोएडा की मौजूदा दुकानों के लाइसेंस 31 मार्च को समाप्त होने वाले हैं। शहर में फिलहाल 140 बीयर की दुकानें, 146 IMFL दुकानें, 29 प्रीमियम शराब की दुकानें, 234 देशी शराब की दुकानें और 27 मॉडल शॉप हैं।

---विज्ञापन---

मांगे गए ई-लॉटरी से आवेदन

इस बार बीयर और IMFL दुकानों को कंपोजिट शराब की दुकानों में मिला दिया जाएगा। इसके लिए ई-लॉटरी से आवेदन मांगे गए हैं। वहीं, मॉडल शॉप जैसी हैं, वैसी ही रहेंगी। इसके अलावा, देशी शराब की दुकानों को बीयर काउंटर जोड़कर शॉप को कंपोजिट में अपग्रेड करने का ऑप्शन रहेगा। वहीं, एक अधिकारी ने कहा कि नए लाइसेंस जारी होने के बाद शराब की दुकानों के स्थान भी बदल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Maha Kumbh में Rajat Dalal ने फर्जी बाबा को ऐसे किया एक्सपोज, वीडियो में देखें

---विज्ञापन---

कब शुरू होगी आवंटन प्रक्रिया

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि 501 शराब की दुकानों के लिए आवंटन प्रक्रिया 14 फरवरी को शुरू हुई। 17 से 27 फरवरी तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे और ई-लॉटरी का पहला चरण 6 मार्च को निकाला जाएगा। विभाग जिले में 29 प्रीमियम शराब की दुकानों के लाइसेंस का रिन्यु भी करेगा।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Feb 16, 2025 09:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें