TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Noida News: शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर नोएडा के व्यक्ति से 15 दिन में 41 लाख की ठगी

Noida News: शेयर बाजार में शत-प्रतिशत मुनाफे का झांसा देकर नोएडा के व्यक्ति से करीब 41 लाख रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाना और एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज कराई है।

Cyber Fraud Noida

Noida News: शेयर बाजार में शत-प्रतिशत मुनाफे का झांसा देकर नोएडा के व्यक्ति से करीब 41 लाख रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाना और एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शेयर बाजार में रुचि पड़ी भारी
नोएडा के सेक्टर 25 में पुनीश राय रहते है। वह एक निजी कंपनी में कार्यरत है और शेयर बाजार निवेश में रुचि रखते है। 23 जून को उन्हें व्हाट्सएप पर स्टॉक मार्केट से जुड़े मैसेज प्राप्त हुए। इसके दो दिन बाद आशीष कश्यप नामक युवक ने उनसे संपर्क किया और खुद को नामी कंपनी का कर्मचारी बताते हुए शेयर मार्केट विशेषज्ञ बताया।

---विज्ञापन---

मुनाफे के स्क्रीनशाॅट भेजे
ठग ने पुनीश को बताया कि उसके बताए शेयर पर निवेश करने से शत-प्रतिशत लाभ मिलेगा। भरोसा दिलाने के लिए ठग ने अन्य निवेशकों को हुए मुनाफे के स्क्रीनशॉट भी भेजे। इसी दौरान पुनीश का एक एप पर ऑनलाइन पंजीकरण करवा दिया गया।

---विज्ञापन---

8 से 23 जुलाई के बीच का मामला
8 से 23 जुलाई के बीच अलग-अलग बार में पुनीश से कुल 41 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए गए। जब पुनीश ने मुनाफे समेत अपनी पूरी राशि वापस लेने की कोशिश की तो आरोपियों ने प्रोसेसिंग फीस और टैक्स के नाम पर अतिरिक्त पैसे की मांग की। जब पुनीश ने और रकम देने से इनकार किया तो ठगों ने संपर्क तोड़ दिया। संपर्क टूटने के बाद पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ।

खाते की जानकारी जुटा रही पुलिस
मामले में केस दर्ज करने के बाद पुलिस उन खातों की जानकारी जुटाने में जुट गई है जिन खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर की गई है। कुछ अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे है। पुलिस का दावा है जल्द ही पूरे मामले का राजफाश कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Noida News: नोएडा के आम्रपाली प्लेटिनम सोसायटी में बड़ा हादसा, बच्ची के सिर पर गिरी ईंट, 10 टांके लगे


Topics:

---विज्ञापन---