TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

नोएडा में अजब प्रेम की गजब कहानी, 12 साल के किशोर को लेकर लड़की हुई फरार, जानें क्या है मामला

Noida News : कहते हैं इश्क अंधा होता है, लेकिन इश्क की कोई उम्र नहीं होती ऐसा मामला नोएडा में सामने आया है। सेक्टर 58 कोतवाली क्षेत्र के बिशनपुरा गांव में अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है।

Noida Minor Girl fled with 12 years Boy
Noida News : कहते हैं इश्क अंधा होता है, लेकिन इश्क की कोई उम्र नहीं होती ऐसा मामला नोएडा में सामने आया है। सेक्टर 58 कोतवाली क्षेत्र के बिशनपुरा गांव में अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। 12 साल के किशोर को 15 साल की लड़की लेकर फरार हो गई। दोनों कई दिनों तक इधर-उधर रहे। अब पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया है। दोनों को चाइल्ड केयर सेंटर भेजा गया है।

मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्यवाही

पुलिस इस मामले में नाबालिक लड़की के मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। यदि मेडिकल रिपोर्ट में पुष्टि होती है कि दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने हैं तो इस मामले में उसी आधार पर आगे कानूनी कार्रवाई होगी। लड़का व लड़की दोनों नाबालिग हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

भाभी की डांट से भागी

अभी तक की जांच में पता चला है कि किशोरी को 12 साल के लड़के से प्रेम हो गया था। यह बात किशोरी की भाभी को पता चल गई। भाभी ने कई बार किशोरी को डांट लगाई। डांट से तंग आकर किशोरी लड़के को अपने साथ लेकर भाग गई थी। भागने से पहले लड़की लड़के के घर पर पहुंची और उसको अपने साथ लेकर चली गई थी।

दोनों आपस में है पड़ोसी

बिशनपुरा गांव में लड़की जहां रहती है वहीं पड़ोस में ही लड़का भी रहता है। दोनों आपस में पड़ोसी हैं। कई दिनों तक दोनों वहां चुप-चुप कर मिले। बाद में दोनों में प्रेम हो गया। 15 साल की लड़की को जब लगा कि वह यहां रहेगी तो उसको रोज घर वालों की डांट सुनाई पड़ेगी, वह 12 साल के लड़के को अपना प्रेमी मानकर उसको साथ लेकर फरार हो गई।

किशोरी के गायब होने की मिली थी सूचना

पुलिस को इस मामले में किशोरी के घर से गायब होने की सूचना मिली थी, जबकि लड़के के संबंध में कोई सूचना नहीं थी। पुलिस ने जब किशोरी की तलाश शुरू की और उसको बरामद किया। तब उसके साथ 12 साल का लड़का भी मिला। पुलिस पूछताछ में दोनों ने जो बातें बताई वह चौंकाने वाली है। पुलिस सुनकर दंग रह गई कि इतनी कम उम्र में दोनों के बीच प्रेम संबंध है।


Topics:

---विज्ञापन---