Uttar Pradesh Noida News (जुनेद अख्तर) : नोएडा अथॉरिटी स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर को नंबर 1 बनाने में जुटा है। इसी के मद्देनजर शहर के सभी एंट्री गेटों को नए सिरे से सजाए जाने की कवायद शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि एंट्री गेटों पर आकर्षक लाइटिंग की जाएगी, जो रात के समय में लोगों का मनमोह लेगी। अथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया कि एक-दो साल पहले कुछ एंट्री गेटों का नवीनीकरण किया गया था, जिसमें मुख्य रूप से सेक्टर-14 चिल्ला बॉर्डर और कालिंदी कुंज का एंट्री गेट शामिल हैं। नोएडा अथॉरिटी के एसीईओ संजय खत्री के मुताबिक,एंट्री गेटों को सजाया जाएगा। इसके लिए बिजली विभाग को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
होली के बाद शुरू होगा काम
नोएडा अथॉरिटी ने चिल्ला बॉर्डर पर नोएडा गेट का निर्माण कराया है और इसके आसपास सौंदर्यीकरण भी कराया है। इसी तरह अथॉरिटी ने कुछ समय पहले सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोल चक्कर का भी सौंदर्यीकरण कराया था। अब गोल चक्कर का आकार छोटा किया जाना है। बाकी प्रवेश द्वारों को आकर्षक बनाया जाएगा। इसके लिए योजना तैयार की जा रही है। अथॉरिटी द्वारा सबसे पहले नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर ग्रेनो से प्रवेश करते समय गेट का नवीनीकरण किया जाएगा। यहां सिविल, उद्यान और बिजली विभाग की ओर से जरूरी कार्य कराए जाएंगे। एसीईओ संजय खत्री का कहना है कि होली के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा।
एसीईओ ने जारी किए निर्देश
एसीईओ संजय खत्री का कहना है कि डीएनडी, कालिंदी कुंज, चिल्ला बॉर्डर, न्यू अशोक नगर, सेक्टर-11 हरिदर्शन पुलिस चौकी, सेक्टर-11 झुंडपुरा, सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोल चक्कर, सेक्टर-62 एनआईबी पुलिस चौकी, सेक्टर-63 छिजारसी, पर्थला गोल चक्कर आदि मुख्य मार्ग हैं, जहां से लोग नोएडा में प्रवेश करते हैं। यहां पर सौंदर्यीकरण किया जाएगा। एसीईओ का कहना है कि एंट्री गेटों को आकर्षक बनाया जाएगा, ताकि नोएडा में एंट्री करते ही लोगों को इस शहर की खूबसूरती का अंदाजा हो जाए। इसके लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
सिग्नेचर गेट को बनाया जाएगा आकर्षक
एसीईओ संजय खत्री के मुताबिक, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे करीब 24 किलोमीटर लंबा है। इस पर महामाया फ्लाईओवर से परी चौक की तरफ जाते समय करीब 20 किलोमीटर बाद ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी का क्षेत्र शुरू हो जाता है। जिस स्थान पर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी का क्षेत्र शुरू होता है, वहां पर अथॉरिटी ने सिग्नेचर गेट बनाया है। अभी इस स्थान पर और नया काम होना है। इसे लेकर कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा इसे खूबसूरत बनाया जाएगा।