---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

नोएडा के 10 लाख लोगों को मिलेगी हाईटेक सिक्योरिटी, ‘सेफ सिटी’ बनाने पर खर्च होंगे 208.47 करोड़ रुपये

Uttar Pradesh Noida News: नोएडा को 'सेफ सिटी' बनाने की योजना पर काम शुरू हो गया है। अथॉरिटी ने इसके लिए टेंडर जारी किए हैं। बताया जा रहा है कि सेफ सिटी बनने से नोएडा के करीब 10 लाख लोग 24 घंटे हाईटेक सिक्योरिटी के बीच रहेंगे।

Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Apr 9, 2025 22:30
noida safe city
noida safe city

Uttar Pradesh Noida News: नोएडा अथॉरिटी ने शहर को सेफ सिटी बनाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। इस योजना के तहत शहर के अलग-अलग हिस्सों 6 चरणों में काम किया जाएगा। जिस पर करीब 208.47 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि नोएडा के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आई ट्रिपल सी) को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने की तैयारी है। खास बात यह है कि योजना पूरी होने पर शहर के सभी पुलिस थाने, सीसीटीवी सिस्टम व ट्रैफिक प्रबंधन प्रणाली को आई ट्रिपल सी के साथ इंटीग्रेट किया जाएगा। इसके साथ ही, इसे अत्याधुनिक पब्लिक एड्रेस सिस्टम से युक्त किया जाएगा जो आपातकालीन स्थितियों में संदेश जारी करने का माध्यम बनेगी।

अथॉरिटी ने टेंडर किए जारी

---विज्ञापन---

नोएडा सेफ सिटी प्रोजेक्ट के तहत 561 लोकेशन पर 2634 कैमरे लगाए जाएंगे। ये पांच प्रकार के कैमरे होंगे। इसके लिए अथॉरिटी ने टेंडर जारी कर दिया है। इस प्रोजेक्ट पर करीब 212 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके लिए शहर भर में करीब 225 किमी की ऑपटिकल फाइबर का इंफ्रास्ट्रक्चर बनाना होगा। इसे कमांड कंट्रोल सेंटर से अटैच किया जाएगा। 22 अप्रैल को इसकी प्री बिड बैठक होगी। जिसमें आने वाली कंपनियां अपनी समस्या बता सकती है। इसके बाद 16 मई को टेंडर खोला जाएगा। वहीं बताया जा रहा है कि सेफ सिटी बनने से नोएडा के करीब 10 लाख लोग 24 घंटे हाईटेक सिक्योरिटी के बीच रहेंगे।

शहर की 24 घंटे होगी लाइव मॉनिटरिंग

---विज्ञापन---

अथॉरिटी की इस योजना में नोएडा के 13 थानों को भी जोड़ा जाएगा। यहां से थाने लाइव मॉनिटरिंग कर सकेंगे। इसके लिए अलग से सेक्टर-94 में कमांड कंट्रोल रुम बनाया जाएगा। इसका इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने का काम अथॉरिटी करेगी। इंफ्रास्ट्रक्चर बनने के बाद नोएडा पुलिस कमिश्नरेट को इसे हैंडओवर कर दिया जाएगा। ये वीडियो वॉल से 24 घंटे शहर की लाइव मॉनिटरिंग की जा सकेगी। इससे अपराधों पर भी काफी हद तक अंकुश लग सकेगा।

संवेदनशील जगहों और चौराहों पर लगेंगे पेनिक बटन

नोएडा अथॉरिटी के मुताबिक, शहर के संवेदनशील जगहों और चौराहों पर 147 इमरजेंसी पेनिक बटन कॉल बॉक्स लगाए जाएंगे। इसके बटन को प्रेस करते ही ऑटोमेटिक कॉल नजदीक चौकी या थाने में पहुंच जाएगी। साथ ही आपको कैमरों की मदद से ट्रैस किया जाने लगेगा। इसके अलावा 418 पब्लिक एड्रेसिंग सिस्टम लगाया जाएगा। ये सिस्टम स्पीकर बेस्ट होगा। इसके अलावा शहर में करीब 20 साइन बोर्ड लगाए जाएंगे।

हाईटेक होंगे कैमरे, पकड़ा जाएगा बदमाश

सेफ सिटी योजना के तहत लगने वाले सीसीटीवी कैमरे हाईटेक क्वालिटी के होंगे। इस कैमरे के जरिए उसे आराम से पकड़ा जा सकेगा। इसके अलावा बदमाशों का डाटा पहले से ही पुलिस के पास उपलब्ध है। अगर कोई अपराधी जिसकी तलाश पुलिस को है। उसका डेटा अपलोड होते ही वो इनमें से किसी भी कैमरे के पास निकाला तो उसकी लाइव लाइव लोकेशन और पहचान तुरंत कंट्रोल रूम में दिख सकेगी।

HISTORY

Edited By

Md Junaid Akhtar

First published on: Apr 09, 2025 10:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें