TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

निक्की के ब्यूटी पार्लर से पैसे चोरी करता था विपिन, 60 लाख की इस कार की कर रहा था डिमांड, पुलिस ने किए चौंकाने वाले खुलासे

Nikki Murder Case: विपिन भाटी अपनी पत्नी निक्की के ब्यूटी पार्लर से पैसे चोरी करता था। इसके अलावा अपने साले और ससुराल पक्ष से उनकी मर्सिडीज कार उसे देने की मांग कर रहा था, जिसकी कीमत करीब 60 लाख है। सोमवार सुबह ही पुलिस ने इस मामले में विपिन के भाई रोहित भाटी को सिरसा टोल से गिरफ्तार किया है।

निक्की मर्डर केस

Nikki Murder Case: ग्रेटर नोएडा के निक्की मर्डर केस में पुलिस एक्शन मोड में है। नोएडा पुलिस ने अब इस मामले में सिरसा टोल के पास से सोमवार सुबह निक्की के जेठ रोहित भाटी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों की मानें तो अभी तक विपिन भाटी, उसकी मां दयावती, भाई रोहित भाटी और भाभी कंचन भाटी से पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। बताया जा रहा है विपिन निक्की के ब्यूटी पार्लर से पैसे चोरी करता था। इसके अलावा अपने साले और ससुराल पक्ष उनकी मर्सिडीज कार की मांग कर रहा था, जिसकी कीमत करीब 60 लाख है।

---विज्ञापन---

पार्लर में की थी तोड़फोड़, निक्की भाटी के सोशल मीडिया पर बढ़ते फॉलोअर्स और दोस्तों के कमेंट से था नाराज

पुलिस सूत्रों की मानें तो निक्की भाटी और उसकी बहन कंचन भाटी दोबारा से ब्यूटी पार्लर खोलना चाहती थीं। सोशल मीडिया पर दोनों के लगातार बढ़ते फॉलोअर्स के चलते विपिन और उसके परिजन नाराज थे। यही वजह थी कि बीते दिनों उन्होंने निक्की के पार्लर में तोड़फोड़ की और उसे बंद करवा दिया था। बताया जा रहा है कि विपिन पार्लर से पैसे भी चोरी करता था। विपिन और उसका भाई रोहित बेरोजगार हैं और घर में ही उनकी परचून की छोटी सी दुकान है।

---विज्ञापन---

शादी के बाद करने लगा था तंग, ससुर समेत अब तक केस में 4 गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने इस केस में निक्की भाटी के ससुर सतबीर को भी गिरफ्तार कर लिया है। अब तक इस केस में विपिन, दयावती, रोहित समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें विपिन और निक्की भाटी की 2016 में शादी हुई थी। दोनों के साथ विपिन के भाई रोहित और निक्की भाटी की बहन कंचन भाटी की भी शादी हुई थी।

ये भी पढ़ें: जेठ के बाद ससुर भी गिरफ्तार, निक्की को क्यों मारना चाहते थे ससुराल वाले? खुलेंगे कई राज


Topics:

---विज्ञापन---