TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

इंस्टा रील्स, ब्यूटी पार्लर, दहेज या फिर भाई… क्या थी निक्की को रास्ते से हटाने की असल वजह?

Nikki Murder Case Update: ग्रेटर नोएडा का निक्की मर्डर केस काफी सुर्खियों में है। इस केस में अभी तक 4 लोगों की गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं। निक्की की हत्या को लेकर परिवार में गुस्सा है। इसको लेकर निक्की के माता-पिता के बयान भी सामने आ चुके हैं।

Photo Credit- News24GFX

Nikki Murder Case Update: दहेज को लेकर कई अभियान चलाए जाते हैं, ताकि इस प्रथा को जड़ से खत्म किया जा सके। तमाम कोशिशों के बाद भी लड़कियों को दहेज के नाम पर बलि चढ़ा दिया जाता है। हाल ही में ग्रेटर नोएडा की रहने वाली निक्की हत्याकांड भी ऐसे ही मामलों में से एक है। निक्की की हत्या के पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं। इसमें सबसे पहला कारण दहेज की मांग बताया जा रहा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, निक्की से 36 लाख की मांग की जा रही थी। साथ ही निक्की के इंस्टाग्राम पर रील बनाने को लेकर भी पति विपिन को ऐतराज था। इस मामले में जैसे-जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ेगी, वैसे-वैसे अभी भी कई खुलासे होने की संभावना है।

---विज्ञापन---

बहन सोशल मीडिया पर लगातार दे रही अपडेट

निक्की की बहन और जेठानी कंचन अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लगातार वीडियो पोस्ट कर रही है। वह निक्की और अपनी पुरानी रील्स शेयर कर रही है। इन वीडियो के जरिए वह अपनी बहन और अपने परिवार के लिए न्याय की मांग कर रही हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Nikki Bhati जैसा मर्डर केस बिहार से आया सामने, सोने की चेन न मिली तो विवाहिता को दी मौत

निक्की के भाई का क्या है मामला?

इस केस में कई एंगल निकल कर सामने आ रहे हैं। रील्स, दहेज और विपिन का किसी महिला से अफेयर के अलावा निक्की के भाई का भी नाम सामने आ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 35 लाख की जो मांग की जा रही थी, वो दहेज नहीं बल्कि निक्की के भाई के एक मामले के लिए थे।

कहा जा रहा है कि निक्की के भाई का किसी महिला के साथ रिश्ते में था, जिसके लिए उसने अपनी पत्नी को छोड़ दिया था। इस मामले में जो पंचायत की गई थी, उसमें सतवीर भाटी बिचौलिया बने थे, जिसमें 35 लाख रुपये देने का फैसला किया गया।

बेटे का लिया जा सकता है बयान

अभी कहा जा रहा है कि निक्की के बेटे की गवाही इस मामले में नया मोड़ ले सकती है। इसके पहले भी निक्की के बेटे का बयान सामने आ चुका है, जिसमें उसने बताया था कि मम्मी के साथ पापा ने मारपीट की और उस पर कुछ छिड़क कर आग लगा दी।

ये भी पढ़ें: Nikki Murder Case: निक्की के पिता ने सीएम योगी से की बड़ी मांग, आरोपियों को बताया राक्षस


Topics:

---विज्ञापन---