TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

BJP नेता की बेटी को ससुराल में मिली एंट्री, मुजफ्फरनगर में धरने पर बैठी थी शालिनी

मुजफ्फरनगर में बीजेपी नेता की बेटी शालिनी शंकर को ससुराल में एंट्री न मिलने पर 72 घंटे तक धरना देना पड़ा। आखिरकार समझौते के बाद ससुराल में मिली एंट्री। नवविवाहित कपल हनीमून से वापस लौटे थे उसके बाद ही पति का व्यवहार अचानक से उसके प्रति बदल गया।

muzaffarnagar news
Muzaffarnagar News: न जाने कैसे-कैसे मामले सामने आ रहे हैं, कहीं पति पत्नी की उसके प्रेमी से शादी करवा रहा है तो कहीं पत्नी पति की हत्या कर रही है। अब उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से जो मामला सामने आया है वो उससे अलग तो है लेकिन जुड़ा पति-पत्नी से ही है। एक्स बीजेपी नेता की बेटी शालिनी शंकर की शादी 12 फरवरी को प्रणव से हुई। दोनों शादी के बाद हनीमून के लिए इंडोनेशिया के बाली द्वीप गए। जब वो वहां से लौटे तो उसके पति का व्यवहार अचानक से बदल गया और उसने पत्नी को ससुराल में एंट्री ही नहीं दी। शालिनी भी आज के जमाने की लड़की भला हार कैसे मान लेती उसने भी डाल दिया घर के सामने डेरा और करने लगी धरना जब तक की उसे ससुराल में एंट्री नहीं मिल गई। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...

क्या है पूरा मामला

ये मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का है जहां शालिनी की शादी 12 फरवरी 2025 को प्रणव से हुई थी। दोनों बहुत खुश थे और हनीमून के लिए इंडोनेशिया भी गए। उसके बाद अचानक से न जाने ऐसा क्या हुआ कि प्रणव का व्यवहार शालिनी के प्रति बदल गया। उसने उसे अपने घर में नहीं आने दिया जिसके बाद शालिनी भी हैरान थी। उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि उसके साथ क्या हो रहा है। नई नवेली दुल्हन को इस बात से बहुत ठेस पहुंची और वो अपने परिवार के साथ ससुराल के सामने ही टेंट डालकर धरने पर बैठ गई। यह भी पढ़ें: बीवी से बॉयफ्रेंड की शादी के 3 दिन बाद बड़ा ट्विस्ट, पहले पति ने दिखाया बड़ा दिल

72 घंटे के धरने के बाद मिली ससुराल में एंट्री

राधिका ने करीब 72 घंटे तक का धरना दिया और इसके बाद उसके ससुराल वालों ने उसे ससुराल में एंट्री दी। इस बीच नवविवाहिता और प्रणव के बीच समझौता कराने के लिए वहां के एक्स एमएलए उमेश मलिक आए जिनकी बात मान प्रणव ने शालिनी को घर में एंट्री दी।

होली मनाने भेजा था घर

शालिनी से जब पुलिस ने बात की और मामले की तह तक जाने की कोशिश की तो उसने बताया कि वो हनीमून से वापस लौटे को ससुसार वालों ने उसे होली मनाने के लिए मायके भेज दिया। शालिनी ने होली के बाद ससुराल आने की बात कही तो उन्होंने घर में आने से मना कर दिया। यह भी पढ़ें: मुस्कान ने जेलर से फिर डिमांड दोहराई जो ठुकराई, दोनों की एक कॉमन मांग पूरी


Topics:

---विज्ञापन---