अजब-गजब: देश के अलग-अलग राज्यों में बारिश हो रही है, यहां उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कहीं तेज तो कुछ जगहों पर रुक-रुककर बारिश दर्ज की गई। इस बीच शुक्रवार को मुरादनगर में अजब मामला देखने को मिला। यहां एक गली में कुछ मीटर पर बारिश हुई तो पूरी गली सूखी थी। सोशल मीडिया पर इस घटना की वीडियो वारयरल हो रही है।
नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर आप भी देखें ये वीडियो
बारिश की एक बूंद तक नहीं
चंद सेकंड के वीडियो में दिख रहा है कि एक गली में कुछ लोग खड़े हैं तो कुछ लोग टू व्हीलर और बाइक में आवाजाही कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये वीडियो मुरादनगर के पोस्ट ऑफिस वाली गली का है। यहां वीडियो में दिख रहा है कि गली में एक जगह केवल 50 मीटर के दायरे में बारिश हो रही है। उसके आगे और पीछे गली पूरी तरह सूखी पड़ी है। वहां बारिश की एक बूंद तक नहीं पड़ी है।
ये भी पढ़ें: HC की सख्ती पर महाराष्ट्र बंद वापस, अब ऐसे विरोध प्रदर्शन करेंगे MVA के नेता, जानें किसने क्या कहा?
इंटरनेट पर वीडियो हो रही वायरल
वीडियो में टू व्हीलर पर आते-जाते लोग बारिश के रुकने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, घरों से बाहर निकलकर लोग गली में खड़े हैं और प्रकृति के इस अजब नजारे को देख रहे हैं। इंटनेट पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रही है। लोग इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं। नेटिजंस इस वीडियो को दबाकर शेयर कर रहे हैं। अभी तक बड़ी संख्या में लोग इसे देख चुके हैं।