Milkipur By Election Voting : उत्तर प्रदेश के अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। इस बीच समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाया। इसे लेकर अखिलेश यादव ने स्टिंग ऑपरेशन के दो ऑडियो भी शेयर किए हैं, जिसमें पीठासीन अधिकारियों और एक व्यक्ति के बीच बातचीत सुनाई दे रही है।
मिल्कीपुर उपचुनाव वोटिंग को लेकर सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को एक्स पर चुनाव आयोग और यूपी पुलिस को टैगकर स्टिंग ऑपरेशन के 2 ऑडियो शेयर किए। उन्होंने धांधली का आरोप लगाते हुए इन बूथों में चुनाव रद करने की मांग की। इन ऑडियो में एक व्यक्ति पीठासीन अधिकारियों से बात कर रहा है और अफसरों से पूछ रहा है कि टार्गेट पूरा हो गया ना।
यह भी पढ़ें : दिल्ली चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ प्रचार, लोकसभा में राहुल के मुद्दों का समर्थन, क्या विपक्षी गुट में ‘ऑल इज वेल’?
ये है पीठासीन अधिकारियों की सच्चाई का स्टिंग ऑपरेशन जो सत्ताधारी के लिए फर्जी मतदान का टार्गेट पूरा कर रहे हैं। इनके बूथों पर तुरंत चुनाव रद्द किया जाए और इन्हें प्रथमदृष्ट्या आडियो सबूतों के आधार पर निलंबित किया जाए और फिर उचित न्यायिक कार्रवाई के बाद बर्खास्त भी। अधिकारियों… pic.twitter.com/mkN25hgu9Z
---विज्ञापन---— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 5, 2025
ये है पीठासीन अधिकारियों की सच्चाई का स्टिंग ऑपरेशन जो सत्ताधारी के लिए फ़र्ज़ी मतदान का टार्गेट पूरा कर रहे हैं। इनके बूथों पर तुरंत चुनाव रद्द किया जाए और इन्हें प्रथमदृष्ट्या आडियो सबूतों के आधार पर निलंबित किया जाए और फिर उचित न्यायिक कार्रवाई के बाद बर्खास्त भी। अधिकारियों… pic.twitter.com/mNyIGKjrpL
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 5, 2025
पीठासीन अधिकारियों की सच्चाई का स्टिंग ऑपरेशन : अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने ऑडियो के साथ लिखा कि ये है पीठासीन अधिकारियों की सच्चाई का स्टिंग ऑपरेशन, जो सत्ताधारी के लिए फर्जी वोटिंग का टार्गेट पूरा कर रहे हैं। इनके बूथों पर तुरंत चुनाव रद्द किया जाए और इन्हें प्रथम दृष्ट्या आडियो सबूतों के आधार पर निलंबित किया जाए और फिर उचित न्यायिक कार्रवाई के बाद बर्खास्त भी। अधिकारियों की चुनावी धांधली और हेराफेरी के ऐसे और भी वीडियो आडियो आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Akhilesh Yadav Speech: ‘डबल इंजन सरकार में टकराने लगे हैं इंजन’; लोकसभा में अखिलेश यादव का कटाक्ष
अखिलेश यादव ने ईमानदार अधिकारियों की प्रशंसा की
उन्होंने आगे कहा कि जब इनकी नौकरी जाएगी और समाज में बदनामी होगी शायद तब इनका ईमान और जमीर जागेगा। सरकार इनका इस्तेमाल करके अपना हाथ झाड़ लेगी, तब ये जेलों में होंगे और अपने समाज, परिवार और बच्चों की नजर में अपमान की जिंदगी जीएंगे। वे उन सब ईमानदार और सच्चे अधिकारियों की प्रशंसा करते हैं, जिन्होंने भाजपा पार्टी ऑफिस से दिए गए ‘फर्जी मतदान के टार्गेट’ को मानने से इनकार कर दिया है। हालांकि, News 24 इन ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।