Meerut Road Accident: मेरठ में एक तेज रफ्तार ट्रक ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को घसीटती ले जा रही है। फिलहाल, जानकारी के बाद पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, कार सवार सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त कार में चार से पांच लोग सवार थे। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कार को ट्रक घसीटती हुई दिख रही है। मौके पर मौजूद कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि ट्रक के ड्राइवर ने कार को घसीटने के बाद अन्य दूसरी गाड़ियों को भी टक्कर मारी।
और पढ़िए –Delhi Traffic Live Update: दिल्ली शहर में कहां-कहां है ट्रैफिक, यहां जानें पल-पल का अपडेट
ट्रक ड्राइवर ने भागने की कोशिश की, गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद ट्रक के ड्राइवर ने भागने की कोशिश की लेकिन उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उधर, कार सवार अनिल कुमार ने बताया कि ट्रक ड्राइवर ने कई गाड़ियों को टक्कर मारी है।
इस बीच, परतापुर पुलिस स्टेशन में तैनात एक सिपाही ने कहा कि ट्रक के ड्राइवर की पहचान अमित के रूप में हुई है। पुलिस ने जब उसे पकड़ा तो वह शराब के नशे में था। उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और उसकी ट्रक जब्त कर ली गई। पुलिस ने कहा कि दुर्घटना के समय ट्रक दिल्ली की ओर जा रही थी।
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें