TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

अलीगढ़ के बाद मेरठ! लड़की दिखाकर सास से करा दी शादी, सच्चाई जान उड़े शख्स के होश

मेरठ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक युवक को लड़की से शादी का झांसा देकर उसकी 25 साल बड़ी मां से जबरन निकाह करवा दिया गया। पीड़ित ने भाई-भाभी पर साजिश का आरोप लगाते हुए SSP से न्याय की मांग की है।

शिव प्रकाश/मेरठ अलीगढ़ से होने वाले दामाद के फरार होने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि मेरठ से एक और चौंकाने वाली खबर सामने आ गई है। यहां एक शख्स ने आरोप लगाया है कि उसके भाई-भाभी ने उसके साथ धोखा किया। शादी के लिए एक लड़की दिखाई गई, लेकिन निकाह लड़की की जगह उसकी मां से करवा दिया गया। अब वह न्याय की गुहार लगा रहा है।

भाई-भाभी ने दिया धोखा!

पीड़ित अजीम ने एसएसपी को पत्र लिखकर बताया है कि वह मजदूरी करता है और उसके माता-पिता का देहांत हो चुका है। वह 5 भाइयों में से एक है। अजीम का आरोप है कि उसकी बड़ी भाभी शायदा ने उसे धोखे से दिनांक 31 मार्च को गांव फाजलपुर में अपनी बड़ी विधवा बहन ताहिरा के घर बुलाया और कहा कि उसकी शादी ताहिरा की बेटी मनतशा से करवाई जाएगी।

निकाह के वक्त समझ आई साजिश

अजीम का कहना है कि उसने अपने भाई और भाभी पर भरोसा कर लिया और उसी दिन शाम 5 बजे गांव फाजलपुर चला गया। वहीं पर निकाह की तैयारी कर दी गई। लेकिन जब ग्राम फाजलपुर की बड़ी मस्जिद के मौलाना तालिब ने निकाह पढ़ाना शुरू किया, तो उसे पता चला कि उसके साथ साजिश हुई है।

25 साल बड़ी महिला से शादी

उसका आरोप है कि सोची-समझी साजिश के तहत उसकी शादी 25 साल बड़ी विधवा ताहिरा (सास) से जबरन करवा दी गई। जब उसने इसका विरोध किया तो उसके साथ गाली-गलौच और मारपीट की गई, साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई। इतना ही नहीं, उसके ऊपर बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने और जेल भिजवाने की धमकी भी दी गई। यह भी पढ़ें : अब किसके साथ रहेगी होने वाले दामाद के साथ फरार महिला? पढ़ें बेटी की शादी पर क्या बोली अजीम का कहना है कि डर की वजह से वह चुप रहा और तभी से उसके साथ शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न हो रहा है। उसने कहा कि वह बेहद परेशान है और एसएसपी से इस मामले में केस दर्ज कर उचित कार्रवाई की मांग की है। वहीं जब News24 ने इस मामले को लेकर स्थानीय थाने से संपर्क किया, तो पुलिस ने इससे अनभिज्ञता जताते हुए इसे फर्जी मामला बताया। हालांकि, News24 के पास अजीम द्वारा लिखा गया पत्र मौजूद है।


Topics:

---विज्ञापन---